धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को वाटर वर्क्स चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को पकड़ा है. जिनके अंदर 35 भैंसे ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं. मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया (police arrested three cattle smugglers) है.
तीन गाड़ियों में भरे थे पशु : कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि बदमाश और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को जरिए सूचना मिली कि आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरैना की तरफ से दो गाड़ी एवं एक केंटर गाड़ी में पशु भरे हुए हैं, जो उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने में कटने जा रहे हैं.
पढ़ें:धौलपुर पुलिस की पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 108 पशुओं को करवाया मुक्त...18 गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की: उन्होंने बताया मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर वाटर वर्क्स चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर दो गाड़ी और एक कैंटर को पकड़ लिया. तीनों गाड़ियों से 35 भैंस मुक्त कराई है. मौके से पशु तस्कर अनीश पुत्र हफीज 55 साल निवासी मोहल्ला तिलैया धौलपुर, संतोष पुत्र बहादुर सिंह गुर्जर 32 साल निवासी हेतमपुर थाना सरायछोला जिला मुरैना और इमरान पुत्र शहजाद कुरेशी 23 साल निवासी इस्लामपुरा जिला मुरैना को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.
तीनों गाड़ियों में क्रूरता पूर्वक भरे थे पशु: थाना प्रभारी ने आगे बताया कि सभी तीनों गाड़ियों में क्रूरता पूर्वक पशु भरे हुए थे. प्रारंभिक अनुसंधान में सभी पशुओं को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जाने की तैयारी रही थी. उन्होंने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया अनुसंधान के दौरान पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.