बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से जिले भर में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की. जिसके बाद बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से एक इनामी बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
इस दौरान पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर जब्त किए हैं और पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर बरामद हथियार के संबंध में बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है.
बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूचना संकलन आरएसी कमांडो देवराज और कुलदीप को मिली जानकारी पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की.
पढ़ें- धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सैमरकोटा और देवीसिंह पुरा के जंगल से घेराबंदी देकर कड़ी मशक्कत के बाद एक 50 वर्षीय इनामी बदमाश दीवान सिंह पुत्र दूल्हाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी पौना 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. जिसको लेकर बदमाश के खिलाफ धारा 3/25 आर्म एक्ट में मामला दर्ज कर इनामी बदमाश दीवान सिंह गुर्जर से बरामद हथियार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
वहीं, सिसोदिया ने बताया कि बदमाश दीवान सिंह गुर्जर पुलिस थाना गढ़ी बाजना जिला भरतपुर से वांछित चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है.