धौलपुर. जिले में मंगलवार को एसपी अजय सिंह राठौड़ की गाड़ी पर बजरी माफियाओं ने पथराव और फायरिंग की थी. वहीं बुधवार को दूसरे दिन माफियाओं ने कोतवाली व सदर थाना क्षेत्र में पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
ऐसे में माफियाओं द्वारा फायरिंग के बाद पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टरों को निशाना बनाते हुए उनके टायरों में गोली मारकर पंचर कर दिया. वहीं दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक माफिया के कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ है. एसपी की गाड़ी पर हुए पथराव और फायरिंग के बाद से ही एसपी अजय सिंह ने बजरी को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी कर माफियाओं की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश पर बुधवार सुबह सीओ सिटी दिनेश शर्मा के साथ कोतवाली थाना प्रभारी नवल किशोर मीणा, निहालगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार और सदर थाना प्रभारी विजय मीणा के साथ कोबरा की टीम ने बजरी से भरे ट्रैक्टरों के निकलने की सूचना पर मौरोली इलाके में दबिश दी.
एसपी अजय सिंह ने बताया कि बजरी माफियाओं के निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस दौरान चंबल के ऊंचे-ऊंचे टीलों पर मौजूद माफियाओं के साथियों के साथ ट्रैक्टर में बैठे माफियाओं ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर दो ट्रैक्टरों के टायरों को पंचर कर दिया. इसी दौरान शेष आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली भागने में कामयाब हो गए.
माफियाओं का पीछा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक बजरी माफिया को देशी लोडेड कट्टे के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया. मौरोली मोड़ पर हुई कार्रवाई के दौरान ही पुलिस को सदर थाना क्षेत्र में जाटौली के पास बजरी से भरे ट्रैक्टर के जाने की सूचना मिली. सूचना पर मौरोली में गई पुलिस की टीम जाटोली पहुंच गई. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जाटौली के पास भी पुलिस ने गोली चलाकर एक ट्रैक्टर के टायर को पंचर कर उसे जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ उस पर मौजूद माफियाओं को भी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए एक माफिया की 16 अप्रैल को शादी होनी है.