ETV Bharat / state

पुलिस और वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ की छापेमारी - police raided illegal mining site in Dholpur

धौलपुर में पुलिस और वन विभाग की टीम ने रमधा वन क्षेत्र के जंगल में छापेमारी कर अवैध खनन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं सहित एक ट्रक को बरामद किया है. हालांकि खनन माफिया भागने में सफल (utensils used for illegal minings are recovered in Dholpur) रहे.

utensils used for illegal minings are recovered
पुलिस और वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ की छापेमारी
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:45 PM IST

बसेड़ी(धौलपुर). जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को (police and forest department in Action) पुलिस और वन विभाग ने नादनपुर के रमधा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पोकलेन मशीन, एक हाइड्रा, एक ट्रक और पत्थर की कटिंग की मशीन को जब्त किया है. जब्त की गई वस्तुओं को नादनपुर और सरमथुरा पुलिस थाने में रखा गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि बाड़ी डीएसपी मनीष कुमार, रेंजर अमर लाल, रेंजर प्रमेन्द्र सिह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इन वस्तुओं को रमधा वन क्षेत्र के जंगल से जब्त किया है. उन्होंने बताया कि रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है. खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए हैं.

पढ़ें. अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त: खनन माफिया की पहचान कर सूची तैयार करेगी गहलोत सरकार, योजनाबद्ध तरीके से होगी कार्रवाई

कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह मीणा, डीएसपी मनीष कुमार, एसआई बाड़ी सदर योगेन्द्र सिंह, एसआई कंचनपुर देवेन्द्र शर्मा, एसआई सैपऊ परमजीत सिंह, एसआई मनियां लाखन सिंह, एसआई नादनपुर रामअवतार वैरवा, एसआई सरमथुरा अनिल कुमार गौतम आदि मौजूद थे.

बसेड़ी(धौलपुर). जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को (police and forest department in Action) पुलिस और वन विभाग ने नादनपुर के रमधा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पोकलेन मशीन, एक हाइड्रा, एक ट्रक और पत्थर की कटिंग की मशीन को जब्त किया है. जब्त की गई वस्तुओं को नादनपुर और सरमथुरा पुलिस थाने में रखा गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि बाड़ी डीएसपी मनीष कुमार, रेंजर अमर लाल, रेंजर प्रमेन्द्र सिह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इन वस्तुओं को रमधा वन क्षेत्र के जंगल से जब्त किया है. उन्होंने बताया कि रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है. खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए हैं.

पढ़ें. अवैध खनन के खिलाफ सरकार सख्त: खनन माफिया की पहचान कर सूची तैयार करेगी गहलोत सरकार, योजनाबद्ध तरीके से होगी कार्रवाई

कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह मीणा, डीएसपी मनीष कुमार, एसआई बाड़ी सदर योगेन्द्र सिंह, एसआई कंचनपुर देवेन्द्र शर्मा, एसआई सैपऊ परमजीत सिंह, एसआई मनियां लाखन सिंह, एसआई नादनपुर रामअवतार वैरवा, एसआई सरमथुरा अनिल कुमार गौतम आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.