धौलपुर. रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार सुबह तीन युवक के अचेत अवस्था में मिलने से (men unconcious in roadways bus stand waiting room dholpur) हड़कंप मच गया. रोडवेज प्रबंधन ने घटना की सूचना निहाल गंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों फिलहाल बयान देने की हालत में भी नहीं हैं. आशंका जताई जा रही है कि तीनों जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. इसके अलावा युवकों के पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उनकी पहचान हो सके. युवकों के होश में आने के बाद बयान दर्ज करवाया जाएगा. पुलिस फिलहाल परिजनों की तलाश में जुटी है.
जहरखुरानी की आशंका: जिला अस्पताल में तीनों युवकों को भर्ती कराने पहुंचे एएसआई नवल सिंह ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में तीन युवक अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. सवारियों ने जब उन्हें गंभीर हालत में देखा तो रोडवेज प्रबंधन को घटना की सूचना दी. रोडवेज प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी निहाल गंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अचेत अवस्था में ही जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया. जहां तीनों युवकों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में मामला जहर खुरानी (poisoning case in dholpur) का प्रतीत हो रहा है.
पढ़ें-पाली: ट्रेन में यात्रियों के साथ जहरखुरानी, बेहोश कर जेवरात काटे
तीनों युवक बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में किसी गंतव्य स्थान की तरफ जाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन जहरखुरानी गैंग ने तीनों युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर शिकार बनाया है. तीनों युवकों के सामान की तलाशी भी ली गई है. उन्होंने कहा की तीनों युवकों का क्या-क्या सामान गायब हुआ है, इसका खुलासा होश में आने के बाद ही हो सकेगा. उन्होंने बताया तीनों युवकों से कोई ऐसा दस्तावेज भी प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उनकी पहचान हो सके. पुलिस तीनों की पहचान कर परिजनों को तलाश करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस जहरखुरानी गैंग की भी तलाश कर रही है.