धौलपुर. जिले के कचहरी परिसर में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सहारा इंडिया दफ्तर के सामने जमा धन को रिफंड नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन प्रेषित कर जमा धन को रिफंड कराने के साथ मामला दर्ज कराने की मांग की है.
धन जमाकर्ता बलबीर सिंह ने बताया कि धौलपुर में सहारा इंडिया कम्पनी के एजेंटों के माध्यम से 5 वर्ष के लिए ब्याज पर धन जमा कराया था. धन जाम कराते समय सहारा इंडिया कम्पनी के कर्मचारयों ने पॉलिसी के मुताबिक धन को ब्याज सहित रिफंड कराने का आश्वासन दिया था.
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर
लेकिन, धन जमा कराये हुए 5 वर्ष से अधिक का समय गुजर गया है. कम्पनी के एजेंट शहर और कस्बों से गायब हो गए. सहारा इंडिया कम्पनी का दफ्तर बंद पड़ा हुआ है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों ने करीब 50 करोड़ रुपये सहारा इंडिया कम्पनी में निवेश किया था, जिसे कम्पनी द्वारा पॉलिसी के मुताबिक वापिस करना था.
पीड़ित लोगों ने बताया कि परिवार खर्च से बचत कर धन को ब्याज के लिए निवेश किया था. लेकिन, कम्पनी ने लोगों के साथ धोखा किया है. वो लम्बे समय से सरकार और प्रशासन से जमा धन को रिफंड कराने की मांग कर रहे है. कंज्यूमर कोर्ट में भी मामले को पंहुचा दिया है. लेकिन, लोगों को धन वापसी का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है.
पढ़ें- भीलवाड़ा : देश की सबसे लंबी अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन, 22 सेमी है लंबाई
वहीं इससे पूर्व में भी धौलपुर में कम्पनी के खिलाफ लोग आन्दोलन कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की बेरुखी से लोगों का पैसा डूबने के कगार पर पहुंच गया है. जिससे, आक्रोशित लोगों ने आज कचहरी परिसर स्थिति सहारा इंडिया कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन प्रेषित किया है.