ETV Bharat / state

Water Crisis in Dholpur : ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम, जोगिंदर सिंह अवाना ने अधिकारियों को लगाई फटकार - Water Crisis in Dholpur

धौलपुर में गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई (water Scarcity in Dholpur) है. पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर नारेबाजी की. पुलिस ने आधे घंटे की समझाइश के बाद जाम खुलवाया.

People blocked road over water Scarcity in Dholpur
People blocked road over water Scarcity in Dholpur
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 12:45 PM IST

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

धौलपुर. जिले के एनएच-123 पर तसीमों गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पानी की किल्लत से परेशान होकर जाम लगा दिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल और आईजीपी नवज्योति गोगोई का दौरा होने के चलते पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों से समझाइश कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि तसीमों गांव में विगत कई वर्षों से पानी की किल्लत देखी जा रही है. गांव की जाटव बस्ती में पानी की समस्या अधिक गहरा गई है. गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही पेयजल समस्या विकराल रूप ले चुकी है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पानी की किल्लत को लेकर कई मर्तबा जिला प्रशासन, राजनेता और मंत्रियों को भी लिखित में शिकायत देखर अवगत कराया गया, लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. प्रशासन और सरकार के जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं है.

अवाना ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

पढ़ें. Water Shortage In Alwar: पानी के लिए मचा हाहाकार, शहर विधायक के घर के बाहर लोगों ने लगाया जाम

ग्रामीणों ने बताया कि टैंकरों के माध्यम से पानी को खरीदना पड़ता है. पानी के लिए 3 से 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके चलते ग्रामीण सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीओ विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने पेयजल समस्या का समाधान नहीं निकाला तो कलेक्ट्रेट पर आंदोलन किया जाएगा.

संसदीय सचिव जोगिंदर अवाना भी फंसे जाम में : तसीमों के ग्रामीणों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान संसदीय सचिव और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना भी पहुंचे. उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसपर विधायक जोगिंदर अवाना ने स्थानीय विधायक शोभारानी कुशवाह के प्रतिनिधि से फोन पर वार्ता की. इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी फोन पर बात कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाकर जाम खुलवाया.

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

धौलपुर. जिले के एनएच-123 पर तसीमों गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पानी की किल्लत से परेशान होकर जाम लगा दिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल और आईजीपी नवज्योति गोगोई का दौरा होने के चलते पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों से समझाइश कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि तसीमों गांव में विगत कई वर्षों से पानी की किल्लत देखी जा रही है. गांव की जाटव बस्ती में पानी की समस्या अधिक गहरा गई है. गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही पेयजल समस्या विकराल रूप ले चुकी है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पानी की किल्लत को लेकर कई मर्तबा जिला प्रशासन, राजनेता और मंत्रियों को भी लिखित में शिकायत देखर अवगत कराया गया, लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. प्रशासन और सरकार के जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं है.

अवाना ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

पढ़ें. Water Shortage In Alwar: पानी के लिए मचा हाहाकार, शहर विधायक के घर के बाहर लोगों ने लगाया जाम

ग्रामीणों ने बताया कि टैंकरों के माध्यम से पानी को खरीदना पड़ता है. पानी के लिए 3 से 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके चलते ग्रामीण सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सीओ विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने पेयजल समस्या का समाधान नहीं निकाला तो कलेक्ट्रेट पर आंदोलन किया जाएगा.

संसदीय सचिव जोगिंदर अवाना भी फंसे जाम में : तसीमों के ग्रामीणों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान संसदीय सचिव और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना भी पहुंचे. उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इसपर विधायक जोगिंदर अवाना ने स्थानीय विधायक शोभारानी कुशवाह के प्रतिनिधि से फोन पर वार्ता की. इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी फोन पर बात कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाकर जाम खुलवाया.

Last Updated : Apr 24, 2023, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.