धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की गुमट चौकी के पास एक मैरिज होम में लड़की वालों की तरफ से डीजे बजाने गए, युवक के छोटे भाई पर 6 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे बेहोशी की हालत में बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. युवक की नाजुक हालत को देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
हमले में घायल युवक के भाई राजू कुशवाह ने बताया कि, वो अपने छोटे भाई हरिओम के साथ कार्यक्रम के लड़की पक्ष की तरफ डीजे बजाने गया हुआ था. जहां लड़की पक्ष के लोग समय से पहले ही उसके छोटे भाई पर डीजे बजाने का दवाब बनाने लगे. हरिओम के मना करने पर लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और उसके भाई पर हमला कर दिया. हमले में हरिओम लहूलुहान और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. मारपीट होती देख घटना स्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए. लोगों को जमा होते देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें. दल-बदल करने वाले विधायकों के मामले में कार्रवाई का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष या चुनाव आयोग के पास:
घटना की सूचना पीड़ित पक्ष ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में हरिओम को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. वहीं मामले को लेकर घायल के भाई राजू ने आधा दर्जन से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस में एक तहरीर रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.