बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार दोपहर अचानक इलैक्ट्रिक रूम में आग लग गई. आग लगने से अस्पताल के इलैक्ट्रिक रूम में थोड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही अस्पताल में मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
एमओ डॉ. केके दोहर ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब अचानक अस्पताल के इलैक्ट्रिक रूम में आग लग गई. आग जैसे ही फैलनी शुरू हुई वैसे ही अस्पताल की मुख्य लाइन भी चपेट में आ गई. इसके चलते अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो गई. सूचना मिलते ही डिस्कॉम अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से आग लगने के कारणों की जानकारी ली. साथ ही विद्युत आपूर्ति को बंद करवाकर आग पर काबू पाया.
आग से अस्पताल में भर्ती मरीजों को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो वार्डों मे भर्ती और आउटडोर में उपचार ले रहे मरीज अस्पताल से निकल कर भागने लगे. इससे अफरा- तफरी का माहौल बन गया. आग से अस्पताल में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन विद्युत व्यवस्था जरूर प्रभावित हुई.