बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी उपखंड के बामनी नदी आश्रम परिसर पर जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण स्वीकृति को लेकर तनाव उपज गया. इसको लेकर आयोजित की गई पंचायत में सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि श्रीराम दरबार आश्रम केवल राम का है. इसमें किसी अन्य संत या लोक देवता या संप्रदाय विशेष को किसी प्रकार के कोई निर्माण की स्वीकृति नहीं है.
ऐसे में जाहरवीर गोगाजी का निर्माणाधीन मंदिर भी नहीं बनेगा और आगे ऐसा कोई विवाद खड़ा न हो. इसके लिए आश्रम का ट्रस्ट बनाया जाएगा, जो मंदिर आश्रम के परिसर में होने वाले निर्माण और विकास कार्यों का निर्णय लेगा.
यह भी पढ़ें: बाड़ी में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ... PMO को लगा पहला टीका
गौरतलब है कि मंदिर महंत बनवारी दास जी महाराज ने पिछले चार महीने पहले दी गई स्वीकृति के बाद चालू हुए जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण को लेकर कुछ दिन पूर्व आश्रम के भक्त और श्रद्धालुओं ने विरोध कर कस्बे की स्थानीय परशुराम धर्मशाला पर बैठक आयोजित किया था. बैठक में साधु संतों के साथ कस्बे के बाजार में नारे और जयकारों के साथ जुलूस निकालकर उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और श्रीराम दरबार मंदिर आश्रम के परिसर पर चल रहे जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण को रुकवाने की मांग की. साथ ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र विरोध प्रदर्शन के साथ झगड़े की संभावना व्यक्त की थी.