धौलपुर. जिले के सैंपऊ ब्लॉक में राजीविका एवं स्वंय सहायता समूहों को बैंकों की ओर से दिए गए ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सैपऊ ब्लॉक में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका स्वयं सहायता समूह मेघा ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं की स्थिति में सुधार आ रहा है और आजीविका भी सुधर रही है.
महिलाएं शसक्त हो रही है. स्वंय सहायता समूह की महिलाएं असीम ऊर्जावान है अपनी आर्थिक उन्नति के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. राजीविका और बैंक के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. जिला कलेक्टर ने जाना कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने समूह से जुड़कर लिए गए ऋण एवं उससे किये गए उत्पादन के बारे में अपने विचार साझा किए. जिसमें मछली पालन, दोना पत्तल बनाना, पशु पालन जैसे काम शामिल है.
यह भी पढ़े:जयपुर बम ब्लास्ट मामला: आरोपी शाहबाज हुसैन को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत
उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को जिस भावना से राशि मिली है उसी भावना से कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनें. भारत सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते बेहतरीन कार्य करते हुए सफलता प्राप्त करें. उन्होंने जिले में बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने एवं सबल बनाने हेतु चलाये जा रहे आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला.