धौलपुर. जिले के देवखेड़ा गांव में सोमवार शाम तालाब में घोड़ा गाड़ी गिर गई. जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए. घटनाक्रम के दौरान गाड़ी को बचाने के लिए आया परिवार का मुखिया भी डूबने लगा. आस पास काम कर रहे ग्रामीण उनकी चीख सुन तुरंत मौके पर पहुंच गए और तीन लोगों को बचा लिया. लेकिन इस दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
डूब रहे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने रस्सों की मदद से तीन लोगों को तो बचा लिया लेकिन एक युवक विनोद गहरे पानी में डूब गया. जिसका शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का तालाब इस समय बारिश से ओवर फ्लो है. जिसमें से पानी की निकासी को लेकर कोई व्यवस्था ग्राम पंचायत ने नहीं की है.
हालात यह है कि तालाब का पानी बाहर निकल कर बगल में स्थित गौरव पथ को भी डुबो चुका है. जो गांव का मुख्य रास्ता है. यहीं से ग्रामीण पप्पू का रिश्तेदार विनोद निवासी हथवारी जिसकी उम्र 25 वर्ष, रीना पुत्री पप्पू 17 वर्ष, सुदामा 10 वर्ष, घोड़ा गाड़ी पर कुछ सामान लेने जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: नहीं देखा होगा ऐसा दिलकश नजारा, ड्रोन की नजर से देखें धर्मनगरी में कांवड़ मेले की अद्भुत तस्वीर
गौरव पथ पानी मे डूबा हुआ था. जिससे बुग्गी अनियंत्रित होकर तालाब में चली गई. उसमें बैठे तीनो लोग डूबने लगे. चीख-पुकार सुन पप्पू भी तालाब की ओर भागा और सभी को बचाने का प्रयास करने लगा. लेकिन खुद भी डूब गया. तभी ग्रामीण रस्सा आदि लेकर मौके पर आ गए और तालाब में डूब रहे पप्पू, सुदामा और रीना को निकाल लिया लेकिन विनोद गहरे पानी मे डूब गया. जिसके बाद देर शाम शव को राजाखेड़ा चिकित्सालय में लाया गया.