राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौहानपुरा और चीलपुरा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल के दिशा निर्देशन में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में दक्ष प्रशिक्षक और राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने अधिक के स्त्री-पुरुष को सबसे पहले स्वयं और अपने परिवार का टीकाकरण कराने का आह्वान किया. तत्पश्चात कार्यशाला का शुभारंभ राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा और सरपंच प्रतिनिधि भूरा सिंह ने सरस्वती मां के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी समय में गांव-गांव में जल की समस्या का निदान होगा. जिसके लिए हर घर में नल से जल सरकार उपलब्ध कराएगी. इसका समूचा प्रबंधन गांव की ही जल प्रबंधन समिति रख-रखाव और संचालन करेगी. इस अवसर पर शर्मा ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम जल और स्वच्छता समिति के उद्देश्य, कार्य, कर्तव्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि 2024 तक हर घर में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और इसका संपूर्ण कार्य गांव की ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति संपादन करेगी. जिससे प्रत्येक गांव की पानी की समस्या का निदान हो सकेगा, लेकिन हम सब को यह ध्यान रखना होगा कि पानी का सदुपयोग हो क्योंकि जल के अत्यधिक दोहन और अपव्यय से जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है जो अत्यंत चिंता का विषय है.
साथ ही कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए जल को संरक्षित और सुरक्षित करना होगा. इसका उपयोग अत्यंत सीमित मात्रा में करना होगा. कार्यक्रम में प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार और उसका लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक और राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा, सरपंच चीलपुरा राजवती देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी वार्ड पंच आदि मौजूद रहे.