धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र में देर रात को हुए दो हादसों में सिंचाई करते समय एक किसान और मिट्टी की ढ़ाय के पास खेलते समय मिट्टी खिसकने से दबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. दोनों ही मृतकों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों की ओर से अचेत अवस्था में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने बालक और किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार ल्हौरे पुत्र रमेश जाटव निवासी राजौरा खुर्द शाम के समय खेतों पर सिंचाई के लिए गया हुआ था. खेत में पानी देते समय फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में अचेत अवस्था में ल्हौरे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसी समय गांव आरी की मढैया निवासी लव कुश (8) पुत्र मोती सिंह कुशवाह को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. अचेत अवस्था में होने पर डॉक्टरों ने बालक लव कुश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि लव कुश शाम के समय अपने साथ के बच्चों के साथ मिट्टी की ढ़ाय के आसपास खेल रहा था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे तलाशा तो वह मिट्टी के ढेर में दबा हुआ मिला. पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, बालक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए.