ETV Bharat / state

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में संभागीय आयुक्त के दौरे के बाद गैर अनुमति के बाजार सीज - Corona case in Rajasthan

धौलपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके बाद भी जिले में कई जगहों पर दुकानें खुली हुई हैं. जिसे लेकर गुरुवार को संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने दुकानों को सील करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद टीम ने बाजार में किराना, फल सब्जी, दूध, दही की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की और दुकानों को बंद करवाया.

राजस्थान में कोरोना केस, Corona case in Rajasthan
संभागीय आयुक्त के दौरे के बाद गैर अनुमति के बाजार सीज
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:42 PM IST

धौलपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बेलगाम होने और प्रतिदिन बड़ी संख्या में रोगियों के निकलने के बाद सरकार को सख्त फैसले लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. गुरुवार को सैंपऊ पहुंचे संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा और तहसीलदार आसाराम गुर्जर को गैर अनुमत सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त से मिले निर्देश के बाद ही राजस्व टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाजार में किराना, फल सब्जी, दूध, दही की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम की ओर से बसेड़ी मार्ग पर स्थित दुकानों से लेकर सर्राफा मार्केट, मुख्य बाजार सहित भरतपुर धौलपुर मार्ग पर स्थित गैर अनुमति दुकानों को सील करने की कार्रवाई चल रही है.

पढ़ें- CM गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर दुआओं का दौर शुरू, कई नेताओं ने व्यक्त की चिंता

उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइड लाइन में जिन दुकानों को खोलने के लिए अनुमत नहीं किया गया हैं. उनके भी चोरी-छिपे खोले जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही है. जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल की ओर से 29 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में गैर अनुमति सभी दुकाने जिनसे कारोबार किया जा रहा है, उन्हें शत प्रतिशत सीज करने के आदेश दिए गए हैं. आदेशों में निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यापारी अपने घर और गोदाम से गैर कानूनी तरीके से सामग्री का विक्रय नहीं करें. इसके अलावा फल और सब्जी विक्रेताओं को घर घर जाकर बेचने के लिए अनुमत किया गया है. सड़क किनारे और सब्जी बेचने वालों की वजह से भीड़ नहीं लगे.

धौलपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बेलगाम होने और प्रतिदिन बड़ी संख्या में रोगियों के निकलने के बाद सरकार को सख्त फैसले लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. गुरुवार को सैंपऊ पहुंचे संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा और तहसीलदार आसाराम गुर्जर को गैर अनुमत सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त से मिले निर्देश के बाद ही राजस्व टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाजार में किराना, फल सब्जी, दूध, दही की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम की ओर से बसेड़ी मार्ग पर स्थित दुकानों से लेकर सर्राफा मार्केट, मुख्य बाजार सहित भरतपुर धौलपुर मार्ग पर स्थित गैर अनुमति दुकानों को सील करने की कार्रवाई चल रही है.

पढ़ें- CM गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर दुआओं का दौर शुरू, कई नेताओं ने व्यक्त की चिंता

उल्लेखनीय है कि कोरोना गाइड लाइन में जिन दुकानों को खोलने के लिए अनुमत नहीं किया गया हैं. उनके भी चोरी-छिपे खोले जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही है. जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल की ओर से 29 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में गैर अनुमति सभी दुकाने जिनसे कारोबार किया जा रहा है, उन्हें शत प्रतिशत सीज करने के आदेश दिए गए हैं. आदेशों में निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यापारी अपने घर और गोदाम से गैर कानूनी तरीके से सामग्री का विक्रय नहीं करें. इसके अलावा फल और सब्जी विक्रेताओं को घर घर जाकर बेचने के लिए अनुमत किया गया है. सड़क किनारे और सब्जी बेचने वालों की वजह से भीड़ नहीं लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.