ETV Bharat / state

धौलपुर में Corona के 3 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 69 पर - राजस्थान की खबर

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में धौलपुर में रविवार को कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है.

corona positive cases found in dholpur, धौलपुर में कोरोना के मामले आए सामने
धौलपुर में कोरोना के नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:57 PM IST

धौलपुर. जिले में रविवार रात को कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है. फिलहाल, तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

धौलपुर में कोरोना के नए मामले आए सामने

हालांकि, 52 कोरोना रोगियों को चिकित्सा विभाग रिकवर कर डिस्चार्ज कर चुका है. जिनमें से 12 रोगियों का उपचार जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं 4 रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. एक महिला रोगी की उपचार के दौरान जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत भी हो चुकी है.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के निजी रिसोर्ट में ठहरे गुजरात कांग्रेस के 22 विधायक, सियासी चर्चा जोरों पर

गौरतलब है कि रविवार रात जिले में तीन और कोरोना के नए रोगी मिले हैं. जिससे फिर एक बार चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत और सराहनीय प्रयासों से मरीजों को जल्द स्वस्थकर रिकवर भी किया जा रहा है. वहीं, कुल 69 कोरोना रोगियों में से चिकित्सा विभाग 52 को स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर चुका है.

corona positive cases found in dholpur, धौलपुर में कोरोना के मामले आए सामने
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन आलर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि रविवार रात जिले में तीन और नए कोरोना रोगी मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक महिला का पति पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जो कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद से आया हुआ था. चिकित्सा विभाग की टीम कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई महिला की ट्रैवल हिस्ट्री बारीकी से निकाल रही है.

वहीं, दूसरा कोरोना रोगी युवक राजाखेड़ा कस्बे का निवासी है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति 3 जून 2020 को दिल्ली से आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. तीसरा कोरोना रोगी एक निजी कंपनी में काम करता है.

पढ़ेंः मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बोलीं बीजेपी सांसद जसकौर मीणा...कहा- कांग्रेस की चोरी करने की आदत नहीं गई है

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलने पर भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पॉजिटिव युवक का पुत्र बाहर से सब्जी लाने का काम करता है. चिकित्सा विभाग की टीम ने तीनों कोरोना रोगियों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया है. कोरोना रोगियों के संपर्क में जितने भी लोग आए होंगे, सभी के सैंपल कराए जाएंगे.

धौलपुर. जिले में रविवार रात को कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है. फिलहाल, तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

धौलपुर में कोरोना के नए मामले आए सामने

हालांकि, 52 कोरोना रोगियों को चिकित्सा विभाग रिकवर कर डिस्चार्ज कर चुका है. जिनमें से 12 रोगियों का उपचार जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं 4 रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. एक महिला रोगी की उपचार के दौरान जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत भी हो चुकी है.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के निजी रिसोर्ट में ठहरे गुजरात कांग्रेस के 22 विधायक, सियासी चर्चा जोरों पर

गौरतलब है कि रविवार रात जिले में तीन और कोरोना के नए रोगी मिले हैं. जिससे फिर एक बार चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत और सराहनीय प्रयासों से मरीजों को जल्द स्वस्थकर रिकवर भी किया जा रहा है. वहीं, कुल 69 कोरोना रोगियों में से चिकित्सा विभाग 52 को स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर चुका है.

corona positive cases found in dholpur, धौलपुर में कोरोना के मामले आए सामने
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन आलर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि रविवार रात जिले में तीन और नए कोरोना रोगी मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक महिला का पति पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जो कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद से आया हुआ था. चिकित्सा विभाग की टीम कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई महिला की ट्रैवल हिस्ट्री बारीकी से निकाल रही है.

वहीं, दूसरा कोरोना रोगी युवक राजाखेड़ा कस्बे का निवासी है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति 3 जून 2020 को दिल्ली से आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. तीसरा कोरोना रोगी एक निजी कंपनी में काम करता है.

पढ़ेंः मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बोलीं बीजेपी सांसद जसकौर मीणा...कहा- कांग्रेस की चोरी करने की आदत नहीं गई है

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलने पर भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पॉजिटिव युवक का पुत्र बाहर से सब्जी लाने का काम करता है. चिकित्सा विभाग की टीम ने तीनों कोरोना रोगियों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया है. कोरोना रोगियों के संपर्क में जितने भी लोग आए होंगे, सभी के सैंपल कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.