धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चंबल नदी के बीहड़ों में शनिवार सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव (Dead Body Found in Dholpur) मिला है. नदी के पास रेलवे पटरियों के नीचे बीहड़ों में मिले शव की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव के क्षत-विक्षत होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह चरवाहों ने बीहड़ों में एक शव पड़े होने की सूचना दी थी.
सूचना पर कोतवाली थाने से एएसआई नरसिंह को मौके पर रवाना किया गया. घटनास्थल पर शव के क्षत-विक्षत हालत में मिलने पर थाना प्रभारी खुद भी मौके पर पहुंच गए. जहां शव की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों को बुलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त ना होने पर उसे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. शव 2 से 3 दिन पुराना दिखाई दे रहा है. जिसके कारण शव को पहचान पाना मुश्किल है. युवक की मौत को लेकर संदिग्ध स्थिति बनी हुई है. बीहड़ों में शव के पास से पुलिस को एक पानी की बोतल और कपड़े की सुआफी मिली है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
पढ़ें-Banswara Murder Case: युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिए पूरा मामला...