ETV Bharat / state

Dholpur Murder Case: पुरानी रंजिश में अधेड़ की हत्या, मामले में आरोपी चाचा-भतीजा गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में अधेड़ की हत्या के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी चाचा-भतीजे को आखिरकार धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है.

Dholpur Murder Case
Dholpur Murder Case
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 3:43 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने दो माह पहले 12 मई को मोरोली गांव में हुई हत्या मामले में आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर मोरोली मोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने अधेड़ कल्लाराम गुर्जर की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. इस घटना में कल्लाराम की मौत हो गई थी.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि मोरोली का रहने वाला अधेड़ कल्लाराम गुर्जर दो माह पहले 12 मई को अपने खेत से भूसा लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से धौलपुर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उसे ट्रैक्टर से उतारकर लाठियों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने कल्लाराम पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Kuldeep Jaghina murder case: हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी पकड़े

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों की शिनाख्त उग्रसेन (51) पुत्र रामस्वरूप और भूपेंद्र (32) पुत्र हेत सिंह के रूप में हुई है, जो रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. दोनों को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साल 1999 में कल्लाराम ने उग्रसेन के बड़े भाई प्रद्युम्न की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए उसने दो माह पहले हत्याकांड को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया दोनों आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे. साइबर सेल की मदद व मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने दो माह पहले 12 मई को मोरोली गांव में हुई हत्या मामले में आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर मोरोली मोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने अधेड़ कल्लाराम गुर्जर की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. इस घटना में कल्लाराम की मौत हो गई थी.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि मोरोली का रहने वाला अधेड़ कल्लाराम गुर्जर दो माह पहले 12 मई को अपने खेत से भूसा लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से धौलपुर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उसे ट्रैक्टर से उतारकर लाठियों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने कल्लाराम पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Kuldeep Jaghina murder case: हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी पकड़े

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों की शिनाख्त उग्रसेन (51) पुत्र रामस्वरूप और भूपेंद्र (32) पुत्र हेत सिंह के रूप में हुई है, जो रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. दोनों को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साल 1999 में कल्लाराम ने उग्रसेन के बड़े भाई प्रद्युम्न की हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए उसने दो माह पहले हत्याकांड को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया दोनों आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे. साइबर सेल की मदद व मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.