धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सिंघावली रोड स्थित आरके ब्रिक फील्ड पर एक भट्टा मजदूर की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि साथी मजदूरों ने ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरके ब्रिक फील्ड पर काम करने वाले मजदूर कृष्ण कुमार की हत्या की गई है. उसके साथ काम करने वाले मजदूरों पर ही हत्या का आरोप है. वो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिल्ली का रहने वाला था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेन्द्र सिहं परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
वहीं, घटना को लेकर मृतक के भाई भवानीदीन ने राजाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि उसका भाई अपनी झुग्गी में बैठा था. तभी हमीरपुर के सरीला तहसील के पुरैनी के रहने रहने वाले राजेंद्र, गोविंद, सन्तराम, बबलू एक साथ आए और कृष्ण कुमार के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से मारपीट की. उसे पानी की जगह पेशाब भी पिलाया और इस दौरान कृष्ण कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.