करौली/धौलपुर. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार जल्द ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभाल ले वरना राज्य की जनता का कानून और सरकार पर से विश्वास खत्म हो जाएगा जो राजस्थान के हित के लिए अच्छा नहीं होगा.
वहीं इस दौरान सांसद ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर तंज कसे साथ ही सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को जनता के हित में लागू किया है सरकार के लिए लोगों की जान ज्यादा कीमती हैं. ऐसे में लोग कानून का पालन करें. पहले जुर्माना राशि ना के बराबर होने के कारण लोग कानून का सम्मान नहीं करते थे. वहीं केंद्र सरकार ने इस एक्ट को सोच समझ कर लागू किया है.
इस कानून को लागू करने से पहले सरकार ने सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों को बुलाकर चर्चा की थी और कई बैठकों का आयोजन भी किया था. जिसके बाद ही कानून को लागू किया गया है. सांसद ने कहा कि मै सोचता हूं की यह कानून जनता के हित में बनाया गया है. राज्य की सरकार को बिना भेदभाव और बदलाव के इस कानून में सहयोग करना चाहिए क्योंकि जनता की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है.
पढ़ें- 84 दंगा मामला: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SIT दोबारा करेगी जांच
वहीं सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यह बड़ी शर्मनाक बात है कि बहरोड़ के थाने में घुस कर अपराधी एके-47 की नोक पर मोस्ट वांटेड अपराधी को छुड़ा कर ले गए. राजस्थान के इतिहास मे इससे बड़ा कलंक नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि सीकर में भी बदमाश बंदूक की नोक पर बैंक में से पैसे लूट कर ले गए. ऐसा लगता है की कानून व्यवस्था के नाम पर राजस्थान की सरकार अपनी आंखें मूंद कर बैठी है.
सांसद ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता के हित और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. इसलिए सरकार गहनता से जिम्मेदारी का पालन करे नहीं तो राजस्थान की जनता का कानून और सरकार से विश्वास उठ जाएगा.