धौलपुर. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में शनिवार को शामिल होने पहुंचे करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बागथर गांव में एक चौपाल पर अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने भाजपा में गुटबाजी नहीं होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक सूत्र में बंधी होने की बात कही (MP Dr Manoj Rajoria on groupism in BJP) है.
राजोरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा निकाली रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार कुशासन एवं अत्याचार के आयाम स्थापित हुए हैं. जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. धौलपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष संगठन पदाधिकारी मेहनत कर जन आक्रोश यात्रा को सफल बना रहे हैं. जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को जागृत किया जा रहा है.
पढ़ें: Dotasara in Jhalawar: भाजपा की गुटबाजी पर खूब बोले ,'गद्दार' पर साधी चुप्पी
सरदारशहर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के सवाल पर बचते हुए राजोरिया ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र करौली धौलपुर है. ऐसे में मेरी सीमाएं भी सीमित हैं. उन्होंने कहा गुटबाजी सिर्फ कांग्रेस के अंदर है. भारतीय जनता पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक ही नेतृत्व है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अशोक गहलोत सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रेडिट ले रही है. राजस्थान सरकार के विधायक भारत सरकार के पैसे से हो रहे निर्माण के ऊपर खुद की पट्टिका लगाकर वाहवाही लूट रहे हैं.