धौलपुर. जिले में सैंपऊ थाना इलाके के गांव मांकरा की पुलिया के पास करीब 6 हथियारबंद बदमाश हथियार की नोक पर फाइनेंस मैनेजर से 2.25 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि भारत माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के विजय पाल (25) पुत्र रमेश चंद्र निवासी भरतपुर मैनेजर के पद पर सैंपऊ शाखा में तैनात है. मंगलवार शाम को वह मांकरा गांव से फाइनेंस कंपनी की रिकवरी कर वापस ऑफिस लौट रहा था. गांव की पुलिया के पास पहले से दो बाइकों पर करीब आधा दर्जन बदमाश घात लगाए बैठे थे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने हथियार की नोक पर बाइक को रुकवा लिया.
पढ़ेंः कृषि मंडी से व्यापारी का 10 लाख का गल्ला लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने कराई नाकेबंदी
साथ ही रिकवर की गई 2.25 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. मैनेजर विजय पाल ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के रास्ते एवं लिंक सड़क मार्गों पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा. मैनेजर विजय पाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, लगातार इलाके में हो रही लूटपाट की घटनाओं से आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश बना हुआ है.