ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में करीब 15 करोड़ की लागत से होंगे पेयजल संबंधी कार्य: विधायक रोहित बोहरा

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:04 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन किया गया. इस दौरान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि राजाखेड़ा में करीब 15 करोड़ की लागत से पेयजल संबंधी कार्य होंगे. इसके लिए एक-दो दिन में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

drinking water in rajakhera, rajakhera mla rohit bohra
राजाखेड़ा में करीब 15 करोड़ की लागत से होंगे पेयजल संबंधी कार्य

राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे में बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक बोहरा ने बताया कि जिलेभर में करीब 65 स्कूलों के लिए सौ सेट फर्नीचर मंगवाए गए हैं, जिसमें राजाखेड़ा के करीब इक्कीस विद्यालयों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं विद्यालयों में बैठक व्यवस्था को लेकर करीब 88 लाख रुपए की राशि से फर्नीचर और फर्श को खरीदा जाएगा. बोहरा ने बताया कि जिले भर में करीब 282 सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की बालिकाएं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है. इसमें राजाखेड़ा क्षेत्र के करीब 82 स्कूलों से बालिकाएं इस शिविर में भाग लेकर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर बना रही है.

विधायक ने बताया कि राजाखेड़ा क्षेत्र के लिए करीब 15 करोड़ रुपए की राशि से पेयजल योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके लिए आगामी दो-चार दिनों में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही करीब सात करोड़ रुपए की राशि से क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी कही जाने वाली उतंगन नदी में वर्ष भर पानी संचित रखने के लिए कार्य करवाया जाएगा. करीब एक करोड़ सात लाख रुपए की राशि से राजाखेड़ा क्षेत्र के शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. वहीं विधायक रोहित बोहरा ने केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों के विरोध में क्षेत्र के किसानों के साथ महापंचायत का आयोजन किया.

यह भी पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार का कहरः ट्रोले की चपेट में आने से 3 की मौत, 6 घायल

विधायक ने केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों से देश के किसान के साथ छलावा किया जा रहा है. तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में देशभर का किसान दिल्ली की सड़कों पर पिछले 42 दिनों से आंदोलन कर रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा में बिल पारित किया जा चुका है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे में बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक बोहरा ने बताया कि जिलेभर में करीब 65 स्कूलों के लिए सौ सेट फर्नीचर मंगवाए गए हैं, जिसमें राजाखेड़ा के करीब इक्कीस विद्यालयों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं विद्यालयों में बैठक व्यवस्था को लेकर करीब 88 लाख रुपए की राशि से फर्नीचर और फर्श को खरीदा जाएगा. बोहरा ने बताया कि जिले भर में करीब 282 सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की बालिकाएं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है. इसमें राजाखेड़ा क्षेत्र के करीब 82 स्कूलों से बालिकाएं इस शिविर में भाग लेकर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को आत्मनिर्भर बना रही है.

विधायक ने बताया कि राजाखेड़ा क्षेत्र के लिए करीब 15 करोड़ रुपए की राशि से पेयजल योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके लिए आगामी दो-चार दिनों में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही करीब सात करोड़ रुपए की राशि से क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी कही जाने वाली उतंगन नदी में वर्ष भर पानी संचित रखने के लिए कार्य करवाया जाएगा. करीब एक करोड़ सात लाख रुपए की राशि से राजाखेड़ा क्षेत्र के शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जाएगा. वहीं विधायक रोहित बोहरा ने केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों के विरोध में क्षेत्र के किसानों के साथ महापंचायत का आयोजन किया.

यह भी पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार का कहरः ट्रोले की चपेट में आने से 3 की मौत, 6 घायल

विधायक ने केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों से देश के किसान के साथ छलावा किया जा रहा है. तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में देशभर का किसान दिल्ली की सड़कों पर पिछले 42 दिनों से आंदोलन कर रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा में बिल पारित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.