ETV Bharat / state

विधायक मलिंगा ने चिकित्सकों को लगाई लताड़, दो दिन में व्यवस्थाएं सुधारें, अन्यथा जैसलमेर जाने के लिए रहे तैयार - बाड़ी विधानसभा क्षेत्र

धौलपुर में बुधवार को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को विधायक ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.

धौलपुर हिंदी न्यूज, Sapau State Community Health Center
विधायक मलिंगा ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:30 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से विधायक का गुस्सा फूट गया. सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को विधायक ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. अन्य सहयोगी चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की. दो दिन के अंदर व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के विधायक ने निर्देश दिए हैं.

विधायक मलिंगा ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक ने जैसे ही अस्पताल परिसर में प्रवेश किया तो गंदगी को देख पारा आसमान से लग गया. अस्पताल के जनरल वार्ड में गंदगी का आलम पसरा हुआ था. अधिकांश बेड चद्दर विहीन थे, तो जिन बेड पर चद्दर थी, वह बहुत गंदी अवस्था में पाई गई. जिसे देख विधायक मलिंगा का पारा चढ़ गया.

सीएससी प्रभारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को मौके पर ही जमकर खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद विधायक ने दवा स्टोर और शौचालय का जायजा लिया. जहां व्यवस्थाएं बहुत दयनीय स्थिति में पाई गई. सैकेंड फ्लोर पर संचालित वैक्सीन कक्ष का विधायक ने जायजा लिया. संपूर्ण अस्पताल परिसर में चारों तरफ गंदगी का आलम पसर रहा था. विधायक ने सीएससी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल और सहयोगी चिकित्सक डॉक्टर नरूका को फटकार और लताड़ लगाई.

विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में महामारी का सीजन चल रहा है. प्रदेश और देश में त्राहिमाम मचा हुआ है. गरीब आमजन बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मुफ्त की तनख्वा ले रहे. मलिंगा ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर व्यवस्थाएं सुद्रण नही हुई तो जैसलमेर या बीकानेर जाने के लिए तैयार रहे.

विधायक मलिंगा ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महामारी से मुकाबला कर रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश पड़ोसी प्रदेशों से राजस्थान प्रदेश की व्यवस्थाएं काफी बेहतर है. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मरीज उपचार लेने राजस्थान पहुंच रहे. उन्होंने कहा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए धौलपुर जिले की व्यवस्थाएं चिकित्सा विभाग की सुद्रण है. ऑक्सीजन और मेडिसन के क्षेत्र में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद मोनिटरिंग कर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा महामारी की भयावह स्थिति हो रही है. जिसे लेकर समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. समाज के लोग सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें. बेवजह और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग कर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सकता है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से विधायक का गुस्सा फूट गया. सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को विधायक ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. अन्य सहयोगी चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की. दो दिन के अंदर व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के विधायक ने निर्देश दिए हैं.

विधायक मलिंगा ने सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक ने जैसे ही अस्पताल परिसर में प्रवेश किया तो गंदगी को देख पारा आसमान से लग गया. अस्पताल के जनरल वार्ड में गंदगी का आलम पसरा हुआ था. अधिकांश बेड चद्दर विहीन थे, तो जिन बेड पर चद्दर थी, वह बहुत गंदी अवस्था में पाई गई. जिसे देख विधायक मलिंगा का पारा चढ़ गया.

सीएससी प्रभारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को मौके पर ही जमकर खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद विधायक ने दवा स्टोर और शौचालय का जायजा लिया. जहां व्यवस्थाएं बहुत दयनीय स्थिति में पाई गई. सैकेंड फ्लोर पर संचालित वैक्सीन कक्ष का विधायक ने जायजा लिया. संपूर्ण अस्पताल परिसर में चारों तरफ गंदगी का आलम पसर रहा था. विधायक ने सीएससी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल और सहयोगी चिकित्सक डॉक्टर नरूका को फटकार और लताड़ लगाई.

विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में महामारी का सीजन चल रहा है. प्रदेश और देश में त्राहिमाम मचा हुआ है. गरीब आमजन बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मुफ्त की तनख्वा ले रहे. मलिंगा ने खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर व्यवस्थाएं सुद्रण नही हुई तो जैसलमेर या बीकानेर जाने के लिए तैयार रहे.

विधायक मलिंगा ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महामारी से मुकाबला कर रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश पड़ोसी प्रदेशों से राजस्थान प्रदेश की व्यवस्थाएं काफी बेहतर है. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के मरीज उपचार लेने राजस्थान पहुंच रहे. उन्होंने कहा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए धौलपुर जिले की व्यवस्थाएं चिकित्सा विभाग की सुद्रण है. ऑक्सीजन और मेडिसन के क्षेत्र में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद मोनिटरिंग कर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा महामारी की भयावह स्थिति हो रही है. जिसे लेकर समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. समाज के लोग सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें. बेवजह और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग कर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चैन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.