धौलपुर. जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधायक निधि से चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक करोड़ रुपये जारी कर इलाके के सामुदायिक चिकित्सालय एवं प्राथमिक चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस, सीबीसी मशीन और जनरेटर की मांग की है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर विधायक मलिंगा ने मांगों को रखा है.
विधायक मलिंगा ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति कोविड से जूझ रही है. प्रदेश एवं जिले के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी जद में ले रहा है. उन्होंने कहा हालात एवं परिस्थितियों को देखते हुए विधायक निधि फंड से 1 करोड़ रुपए चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम जारी किए हैं. उन्होंने बताया सामुदायिक चिकित्सालय बाड़ी के लिए एक एंबुलेंस, कलर सोनोग्राफी मशीन 3डी फंक्शन वाली, सीबीसी मशीन 5 पार्ट, बेड साइड सपोर्ट टू मॉनिटर 5, फुली ऑटो एनालाइजर एक, कंप्यूटर विद प्रिंटर डॉट मैट्रिक्स, सामुदायिक चिकित्सालय केंद्र कंचनपुर के लिए एक एंबुलेंस, एक 35 किलो वाट का ऑटोमेटिक जनरेटर, 3 पार्ट की सीबीसी मशीन 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ के लिए एक एंबुलेंस, 50 किलो वाट का ऑटोमेटिक एक जनरेटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसई नवाब के लिए 35 किलो वाट का ऑटोमेटिक एक जनरेटर की मांग की गई है.
पढ़ें: कोटा : सीटी स्कोर 24/25, ऑक्सीजन लेवल 65, स्वस्थ होकर घर लौटे रामविलास
इन उपकरणों के लिए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधायक निधि फंड से एक करोड़ रुपये की राशि चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम जारी की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना के हालातों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग ने संक्रमण को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर संक्रमण को रोकने के साथ मृत्यु दर गिरावट में भारी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार फोन पर वार्ता कर जिले के हालातों का जायजा लेते हैं, लेकिन संक्रमण की भयावहता ग्रामीण इलाकों में नहीं खेले इसे देखते हुए पहले से ही तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. लिहाजा राज्य सरकार के नाम विधायक निधि फंड से एक करोड़ की राशि जारी कर चिकित्सकीय उपकरणों की मांग की है.