ETV Bharat / state

मलिंगा का सांसद पर तंज: सांसद ग्रामीणों की समस्या से रहते दूर, तो उनकी जिम्मेदारी खत्म

धौलपुर के बसइ नवाब कस्बे में उप तहसील भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सांसद डॉ मनोज राजोरिया पर जनता से संवाद को लेकर तंज कसा (MLA Giriraj Singh Malinga took a dig at MP) है. ​मलिंगा ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि जनता के बीच नहीं जाते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी उनके पास नहीं रह जाती है.

MLA Giriraj Singh Malinga took a dig at MP Manoj Rajoria on not coming in his constituency
मलिंगा का सांसद पर तंज: सांसद ग्रामीणों की समस्या से रहते दूर, खुद को बताया जनता के बीच में रहने वाला नेता
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 6:50 PM IST

धौलपुर. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने धौलपुर के बसई नवाब कस्बे में सांसद डा मनोज राजोरिया पर तंज कसते हुए कहा (MLA Giriraj Singh Malinga took a dig at MP) कि अगर जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच नहीं आते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी उनके पास नहीं है. मलिंगा ने कहा कि चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वह पक्ष और विपक्ष दोनों का ईमानदारी से काम करें.

बुधवार को बसई नवाब कस्बे में उप तहसील के नवीन भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, एसडीएम ललित मीणा, सत्यप्रकाश शर्मा, अभय प्रकाश शर्मा प्राचार्य मनोज कुमार सिंह एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन धंसीराम सैनी, तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उप तहसील के भवन का फीता काटकर की गई. इसके बाद विधायक ने तहसील के सभी कक्षों का अवलोकन किया.

पढ़ें: मलिंगा ने इशारों में जसवंत गुर्जर पर साधा निशाना, कहा- इस बार 30 हजार वोट से हराकर भेजूंगा

अपने संबोधन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि जनता की जिम्मेदारी सिर्फ वोट देकर जिताने की होती है, इसके बाद क्षेत्र की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने की जिम्मेदारी नेता की रहती है. जनप्रतिनिधि अगर क्षेत्र में विकास नहीं कराएगा तो जनता वोट भी नहीं देगी. सांसद डॉ मनोज राजोरिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अगर ग्रामीणों के बीच नहीं आते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी उनके पास नहीं है. मलिंगा ने कहा कि चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वह पक्ष और विपक्ष दोनों के ईमानदारी से काम करें.

पढ़ें: मलिंगा व बैरवा बोले- बीजेपी राज में देश में फैली नफरत, राहुल गांधी जोड़ने का कर रहे काम

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने इस दौरान कहा कि विगत 15 साल के अंदर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सराहनीय काम हुए हैं. मलिंगा की मांग पर राज्य सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में गरीब, मजदूर, किसान एवं व्यापारी सभी के लिए सौगातें दी हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी योजना लागू कर राज्य सरकार ने मील का पत्थर स्थापित किया है. पीसीसी सदस्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि विधायक के शासनकाल में विकास की गंगा बही है. एजुकेशन के क्षेत्र में उपखंड और ब्लॉक मुख्यालय पर महाविद्यालय की स्थापना की गई.

धौलपुर. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने धौलपुर के बसई नवाब कस्बे में सांसद डा मनोज राजोरिया पर तंज कसते हुए कहा (MLA Giriraj Singh Malinga took a dig at MP) कि अगर जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच नहीं आते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी उनके पास नहीं है. मलिंगा ने कहा कि चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वह पक्ष और विपक्ष दोनों का ईमानदारी से काम करें.

बुधवार को बसई नवाब कस्बे में उप तहसील के नवीन भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, एसडीएम ललित मीणा, सत्यप्रकाश शर्मा, अभय प्रकाश शर्मा प्राचार्य मनोज कुमार सिंह एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन धंसीराम सैनी, तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उप तहसील के भवन का फीता काटकर की गई. इसके बाद विधायक ने तहसील के सभी कक्षों का अवलोकन किया.

पढ़ें: मलिंगा ने इशारों में जसवंत गुर्जर पर साधा निशाना, कहा- इस बार 30 हजार वोट से हराकर भेजूंगा

अपने संबोधन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि जनता की जिम्मेदारी सिर्फ वोट देकर जिताने की होती है, इसके बाद क्षेत्र की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने की जिम्मेदारी नेता की रहती है. जनप्रतिनिधि अगर क्षेत्र में विकास नहीं कराएगा तो जनता वोट भी नहीं देगी. सांसद डॉ मनोज राजोरिया पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह अगर ग्रामीणों के बीच नहीं आते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी उनके पास नहीं है. मलिंगा ने कहा कि चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बनती है कि वह पक्ष और विपक्ष दोनों के ईमानदारी से काम करें.

पढ़ें: मलिंगा व बैरवा बोले- बीजेपी राज में देश में फैली नफरत, राहुल गांधी जोड़ने का कर रहे काम

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने इस दौरान कहा कि विगत 15 साल के अंदर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सराहनीय काम हुए हैं. मलिंगा की मांग पर राज्य सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में गरीब, मजदूर, किसान एवं व्यापारी सभी के लिए सौगातें दी हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी योजना लागू कर राज्य सरकार ने मील का पत्थर स्थापित किया है. पीसीसी सदस्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि विधायक के शासनकाल में विकास की गंगा बही है. एजुकेशन के क्षेत्र में उपखंड और ब्लॉक मुख्यालय पर महाविद्यालय की स्थापना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.