धौलपुर. पिछले दिनों मां के इलाज के लिए दीपावली पर जेल से पैरोल पर छूटकर आए धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा की ओर से पर्व पर हर्ष फायरिंग का (MLA Firing Viral Vedio) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले में हास्यास्पद तरीके से अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, जबकि वीडियो में पूर्व विधायक खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर भी यह (police did not recognize former MLA while firing) सवाल खड़े करता है.
थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा की ओर से इस मामले में जो रिपोर्ट दर्ज की गई है वह कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाली पुलिस का सत्ता के सामने सरेंडर ही कहा जाएगा. थाना प्रभारी मीणा की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में लिखा है कि 30 अक्टूबर 2022 की रात्रि करीब 8:30 बजे उनके निजी मोबाइल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक वीडियो सामने आया. इसमें एक शख्स अपने रिहायशी मकान के सामने दो भिन्न-भिन्न हथियारों से बारी बारी से हवाई फायरिंग कर रहा था. इसके आसपास लोग मौजूद थे.
पढ़ें. पूर्व विधायक कुशवाहा का वीडियो वायरल, समर्थकों के साथ फायरिंग करते आ रहे नजर
थाना प्रभारी ने रिपोर्ट में लिखा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फायरिंग अनुष्ठानिक उत्सव पर किया गया है जिनसे मानव जीवन एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को संकट उत्पन्न हो सकता था. सोशल मीडिया के बाद प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मामले के गर्माने के बाद थाना प्रभारी की ओर से दर्ज किए गए मामले में फायरिंग कर रहे शख्स यानी पूर्व विधायक को साफ तौर पर राजनीतिक प्रभाव चलते बचाने की कोशिश की गई है.
धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा का अपने समर्थकों के साथ हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीएल कुशवाहा पैरोल पर बाहर है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक दिवाली के त्योहार पर 24 अक्टूबर को अपने समर्थक के साथ हवाई फायरिंग की थी. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने जिसका वीडियो बना लिया सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.