बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर बदमाश युवती का अपहरण कर ले जाने लगे, लेकिन शोर शराबे पर वे भाग खड़े हुए.मामले को लेकर तकरीबन 6 घंटे बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई.
जिले में इस समय अपराधियों में पुलिस का भय नहीं है. बाड़ी कस्बे के गुमट स्थित पुलिस चौकी के पास एक विवाहिता को बोलेरो गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया गया. लोग खड़े थे इसके बाद भी बदमाशों के तेवर नहीं बदले. आरोपी जबरन युवती को उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे. युवती ने पहले तो आरोपियों से लोहा लिया लेकिन बाद में आसपास के लोगों से मदद मांगी.
पढ़ें: कोरोना को लेकर राहत की खबर, सीकर में 15 दिन में घटे पॉजिटिव मरीज
जिसपर एक ई-मित्र संचालक ने कुछ लोगों के साथ बदमाशों का रास्ता रोक लिया. जिसपर बदमाश युवती को छोड़ बोलेरो में बैठकर भाग निकले. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम से बाड़ी थाने को मिली, थाना पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और युवती को थाने ले आए. करीब 6 घंटे बाद युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.