ETV Bharat / state

राजस्थान में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद: इंदिरा रसोई में तोड़फोड़ के बाद स्टॉफ से की मारपीट, मामला दर्ज

राजस्थान में असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद (Anti social elements active in Rajasthan) हैं कि अब उन्हें पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है. जिसकी बानगी धौलपुर के बाड़ी में देखने को मिली. बाड़ी के बसेड़ी रोड स्थित इंदिरा रसोई में शराब पीकर घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले तो रसोई में तोड़फोड़ की और फिर वहां मौजूद स्टॉफ की पिटाई शुरू कर दी.

Dholpur Indira Rasoi
राजस्थान में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद.
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 4:01 PM IST

धौलपुर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेसहारों की मदद और उन्हें दो जून की रोटी मुहैया कराने को इंदिरा रसोई भोजनालय (Dholpur Indira Rasoi) की शुरुआत की थी. ताकि कोई भूखा न सोए. लेकिन अब इस भोजनालय पर असामाजिक तत्वों की टेढ़ी नजर है. जिसकी बानगी धौलपुर के बाड़ी उपखंड में देखने को मिली, जहां शराब के नशे में धुत कुछ असमाजिक तत्व इंदिरा रसोई में जा घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट के बाद जमकर तोड़फोड़ (Indra Rasoi vandalism case) की. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के बसेड़ी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने इंदिरा रसोई भोजनालय का संचालन होता है. जहां चार बदमाश भोजन के लिए घुसे, लेकिन जब व्यवस्थापक ने उन्हें भोजन देने से मना किया तो उन लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और रसोई में तोड़फोड़ करने लगे. वहीं, कर्मचारियों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. इधर, घटना के बाद पीड़ित रसोई संचालक ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में इंदिरा रसोई का विस्तार, CM बोले- खुद की योजनाओं को रेवड़ी नहीं बताते PM मोदी...

इंदिरा रसोई के व्यवस्थापक सौरभ परमार ने बताया कि रसोई में करीब चार लोग शराब के नशे में भोजन करने आए थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद नगरपालिका कार्मिकों के समझाइश के बाद वो लौट गए. वहीं, कुछ समय के बाद अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा आए और रसोई में तोड़फोड़ करने लगे. ऐसे में जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने रसोई कार्मिकों के साथ भी मारपीट की. मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही रसोई के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

धौलपुर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेसहारों की मदद और उन्हें दो जून की रोटी मुहैया कराने को इंदिरा रसोई भोजनालय (Dholpur Indira Rasoi) की शुरुआत की थी. ताकि कोई भूखा न सोए. लेकिन अब इस भोजनालय पर असामाजिक तत्वों की टेढ़ी नजर है. जिसकी बानगी धौलपुर के बाड़ी उपखंड में देखने को मिली, जहां शराब के नशे में धुत कुछ असमाजिक तत्व इंदिरा रसोई में जा घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट के बाद जमकर तोड़फोड़ (Indra Rasoi vandalism case) की. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के बसेड़ी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने इंदिरा रसोई भोजनालय का संचालन होता है. जहां चार बदमाश भोजन के लिए घुसे, लेकिन जब व्यवस्थापक ने उन्हें भोजन देने से मना किया तो उन लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और रसोई में तोड़फोड़ करने लगे. वहीं, कर्मचारियों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. इधर, घटना के बाद पीड़ित रसोई संचालक ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में इंदिरा रसोई का विस्तार, CM बोले- खुद की योजनाओं को रेवड़ी नहीं बताते PM मोदी...

इंदिरा रसोई के व्यवस्थापक सौरभ परमार ने बताया कि रसोई में करीब चार लोग शराब के नशे में भोजन करने आए थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद नगरपालिका कार्मिकों के समझाइश के बाद वो लौट गए. वहीं, कुछ समय के बाद अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा आए और रसोई में तोड़फोड़ करने लगे. ऐसे में जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने रसोई कार्मिकों के साथ भी मारपीट की. मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही रसोई के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.