धौलपुर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेसहारों की मदद और उन्हें दो जून की रोटी मुहैया कराने को इंदिरा रसोई भोजनालय (Dholpur Indira Rasoi) की शुरुआत की थी. ताकि कोई भूखा न सोए. लेकिन अब इस भोजनालय पर असामाजिक तत्वों की टेढ़ी नजर है. जिसकी बानगी धौलपुर के बाड़ी उपखंड में देखने को मिली, जहां शराब के नशे में धुत कुछ असमाजिक तत्व इंदिरा रसोई में जा घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट के बाद जमकर तोड़फोड़ (Indra Rasoi vandalism case) की. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के बसेड़ी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने इंदिरा रसोई भोजनालय का संचालन होता है. जहां चार बदमाश भोजन के लिए घुसे, लेकिन जब व्यवस्थापक ने उन्हें भोजन देने से मना किया तो उन लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और रसोई में तोड़फोड़ करने लगे. वहीं, कर्मचारियों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. इधर, घटना के बाद पीड़ित रसोई संचालक ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.
इंदिरा रसोई के व्यवस्थापक सौरभ परमार ने बताया कि रसोई में करीब चार लोग शराब के नशे में भोजन करने आए थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद नगरपालिका कार्मिकों के समझाइश के बाद वो लौट गए. वहीं, कुछ समय के बाद अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा आए और रसोई में तोड़फोड़ करने लगे. ऐसे में जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने रसोई कार्मिकों के साथ भी मारपीट की. मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही रसोई के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.