धौलपुर. बुधवार दोपहर को कोतवाली थाना इलाके में मचकुंड रोड पर जेठ के साथ बाजार में मोबाइल खरीदने बाइक से आ रही महिला पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया. बदमाशों ने महिला के बैग पर झपट्टा मार दिया. महिला ने बैग नहीं छोड़ा और संतुलन बिगड़ने पर सड़क पर गिर गई. बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए. सिर में गंभीर चोटने पर महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय महिला मंजू पत्नी सुखबीर निवासी सरानी खेड़ा अपने जेठ वीरेंद्र सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर धौलपुर शहर में स्मार्टफोन खरीदने आ रही थी. कोतवाली थाना इलाके के मचकुंड रोड पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के बैग पर झपट्टा मार दिया. महिला ने बैग नहीं छोड़ा और संतुलन बिगड़ने पर चलती बाइक से सड़क पर गिर गई. इस दौरान दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: धौलपुरः बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से बैग छीनने का किया प्रयास, असफल रहने पर घायल कर भागे
सड़क पर गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई. मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला मंजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन सिर में बेहद गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर घटना की खबर सुनकर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए.
पढ़ें: जयपुर: बदमाशों ने छीने दो महिलाओं के बैग, हुए फरार
पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने बताया कि घायल के परिजनों ने अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. एएसआई मोहन लाल मीणा ने बताया कि सड़क मार्ग पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को चिन्हित कर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी.