ETV Bharat / state

बदमाश मोनी जाट ने पेट्रोल भरवा नहीं दिए पैसे, पंप कर्मचारियों ने कर दी जमकर धुनाई - पेट्रोल भरवा नहीं दिए पैसे

धौलपुर के करीमपुर में एक पेट्रोल पंप पर बदमाश मोनी जाट ने अपने वाहन में पेट्रोल भरवा लिया और पैसे नहीं दिए. इस पर हुए विवाद के बाद पंप कर्मचारियों ने मोनी जाट की जमकर धुनाई कर दी. बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

miscreant denied bill of petrol in Dholpur, pump workers beat him at the spot
बदमाश मोनी जाट ने पेट्रोल भरवा नहीं दिए पैसे, पंप कर्मचारियों ने कर दी जमकर धुनाई
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:40 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में एनएच 123 स्थित करीमपुर के एक पेट्रोल पंप पर बदमाश मोनी जाट और पंप संचालक के बीच कार में पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे नहीं देने पर झगड़ा हो गया. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. पंप संचालक रविंद्र कुमार और कर्मियों ने बदमाश को घेरकर जमकर धुनाई कर डाली. जबरदस्त पिटाई होने से बदमाश मोनी जाट के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर हो गया.

झगड़े की सूचना मिलने के बाद बदमाश के गांव से काफी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. मोनी जाट को घायल हालत में देखकर ग्रामीणों के द्वारा पेट्रोल पंप पर जमकर पत्थरबाजी की. सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बावजूद ग्रामीणों ने लगातार पथराव करते हुए पंप के शीशे तोड़ डाले एवं पंप संचालक की कार में तोड़फोड़ की. पुलिस ने जैसे-तैसे कर पंप संचालक एवं पंप कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश एवं पथराव से बचाया. घटना के बाद धौलपुर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला सहित कोलारी एवं कंचनपुर थाना पुलिस एवं कोबरा टीम ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा.

पढ़ेंः भीड़ के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, हुई जमकर धुनाई...देखें VIDEO

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर 2 बजे की है. जब इलाके का बदमाश मोनी जाट निवासी कार लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था. पंप पर उस समय पंप संचालक रविंद्र पुत्र अनूप कुमार से पैसे देने को लेकर बहस हो गई. बताते हैं कि पंप संचालक अनूप कुमार को बदमाश मोनी जाट ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पंप संचालक और पंप के अन्य कर्मचारियों ने मोनी जाट की सरिया एवं डंडों से जमकर पिटाई कर डाली. मारपीट में मोनी जाट को गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ेंः Vicious Caught in Jodhpur: खुद को दो बेटियों का पिता बताकर करता था ठगी...भेद खुलने पर जमकर धुनाई, बाल काटकर किया मुंह काला

4 माह पहले भी हो चुका है झगड़ाः बदमाश मोनी जाट करीमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर 4 माह पहले उत्पात मचा चुका है. 16 दिसंबर को बदमाश ने पेट्रोल पंप पहुंचकर हथौड़े से पेट्रोल डालने वाली मशीन को तोड़ डाला व पंप की केबिन के अंदर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों को हथोड़ा दिखा कर कैश बॉक्स में रखे 31000 रूपए लूट लिए थे. इस मामले में मोनी जाट को जेल भेज दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी जेल से बाहर आ गया.

पढ़ेंः नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई...Video Viral

बदमाश के खिलाफ होगा मामला दर्जः थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया 91000 के इनामी रहे बदमाश मोनी जाट ने करीमपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाया था. कार में पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं देने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. पंप संचालक ने बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश भी मुकदमा दर्ज करा सकता है. घायल का रविवार सुबह मेडिकल कराया जाएगा.

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में एनएच 123 स्थित करीमपुर के एक पेट्रोल पंप पर बदमाश मोनी जाट और पंप संचालक के बीच कार में पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे नहीं देने पर झगड़ा हो गया. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. पंप संचालक रविंद्र कुमार और कर्मियों ने बदमाश को घेरकर जमकर धुनाई कर डाली. जबरदस्त पिटाई होने से बदमाश मोनी जाट के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर हो गया.

झगड़े की सूचना मिलने के बाद बदमाश के गांव से काफी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. मोनी जाट को घायल हालत में देखकर ग्रामीणों के द्वारा पेट्रोल पंप पर जमकर पत्थरबाजी की. सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बावजूद ग्रामीणों ने लगातार पथराव करते हुए पंप के शीशे तोड़ डाले एवं पंप संचालक की कार में तोड़फोड़ की. पुलिस ने जैसे-तैसे कर पंप संचालक एवं पंप कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश एवं पथराव से बचाया. घटना के बाद धौलपुर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला सहित कोलारी एवं कंचनपुर थाना पुलिस एवं कोबरा टीम ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा.

पढ़ेंः भीड़ के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, हुई जमकर धुनाई...देखें VIDEO

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर 2 बजे की है. जब इलाके का बदमाश मोनी जाट निवासी कार लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था. पंप पर उस समय पंप संचालक रविंद्र पुत्र अनूप कुमार से पैसे देने को लेकर बहस हो गई. बताते हैं कि पंप संचालक अनूप कुमार को बदमाश मोनी जाट ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पंप संचालक और पंप के अन्य कर्मचारियों ने मोनी जाट की सरिया एवं डंडों से जमकर पिटाई कर डाली. मारपीट में मोनी जाट को गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ेंः Vicious Caught in Jodhpur: खुद को दो बेटियों का पिता बताकर करता था ठगी...भेद खुलने पर जमकर धुनाई, बाल काटकर किया मुंह काला

4 माह पहले भी हो चुका है झगड़ाः बदमाश मोनी जाट करीमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर 4 माह पहले उत्पात मचा चुका है. 16 दिसंबर को बदमाश ने पेट्रोल पंप पहुंचकर हथौड़े से पेट्रोल डालने वाली मशीन को तोड़ डाला व पंप की केबिन के अंदर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों को हथोड़ा दिखा कर कैश बॉक्स में रखे 31000 रूपए लूट लिए थे. इस मामले में मोनी जाट को जेल भेज दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी जेल से बाहर आ गया.

पढ़ेंः नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई...Video Viral

बदमाश के खिलाफ होगा मामला दर्जः थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया 91000 के इनामी रहे बदमाश मोनी जाट ने करीमपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाया था. कार में पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं देने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. पंप संचालक ने बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश भी मुकदमा दर्ज करा सकता है. घायल का रविवार सुबह मेडिकल कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.