ETV Bharat / state

कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर बौखलाए खेल मंत्री अशोक चांदना, बोले-आपका इससे क्या लेना-देना - कांग्रेस नेतृत्व

धौलपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना मीडिया के एक सवाल पर बौखला (Ashok Chandna fumes at media questioning) गए. जब उनसे आगामी चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व के बारे में जानकारी चाही गई, तो मंत्री ने कहा कि इससे आपका क्या लेना-देना. यह कांग्रेस का काम है. इससे पहले उनके भाषण के दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगे.

Minister Ashok Chandna fumes at question of Congress leadership in upcoming assembly election
कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर बौखलाए खेल मंत्री अशोक चांदना, बोले-आपका इससे क्या लेना-देना
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 5:09 PM IST

क्यों बौखलाए मंत्री अशोक चांदना...

धौलपुर. राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण तथा महाविद्यालय के मुख्य द्वार व कंप्यूटर प्रयोगशाला का शिलान्यास करने पहुंचे जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना विधानसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व के सवाल पर बौखला (Chandna fumes at question of Congress leadership) गए. उन्होंने इस सवाल पर मीडिया को आड़े हाथों लिया. चांदना की स्पीच के दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

चांदना ने धौलपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम निर्माण के लिए पहला बजट निकल गया था. लेकिन आगामी बजट में स्टेडियम की घोषणा की जाएगी. जब चांदना से आगामी चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो वे बौखला गए. उन्होंने मीडिया को नसीहत दी कि आपको इससे क्या लेना-देना. यह कांग्रेस का मैटर है. यह कांग्रेस का काम है. कांग्रेस करती रहेगी. मंत्री चांदना ने कहा कि उनसे छात्र एवं विकास के सवाल किए जाएं. आम जनता के क्या फायदे हो सकते हैं और सरकार की क्या स्कीम है. इस बारे में सवाल पूछे जाएं. मंत्री चांदना बौखलाहट भरे अंदाज में बोले कि उनको बुनियादी समस्याओं के बारे में बताएं.

पढ़ें: पुष्कर में गुर्जर सभा: पायलट समर्थकों ने चांदना और शकुंतला रावत को दिखाए जूते

छात्रों ने लगाए सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे: चांदना कार्यक्रम के दौरान मंच से उद्बोधन दे रहे थे. इस दौरान कुछ युवा छात्र सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. हालांकि युवाओं की सचिन को लेकर नारेबाजी थोड़ी देर में ही बंद हो गई. हालां​कि जब चांदना कार्यक्रम को समाप्त कर जाने लगे, तब भी कुछ युवाओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इस नारेबाजी को इग्नोर करते हुए चांदना ने अपना भाषण जारी रखा.

पढ़ें: गहलोत के गुर्जर मंत्री ने पायलट को धमकाया, कहा- मैं लड़ने पर आया तो एक ही बचेगा

उद्बोधन में भाजपा पर साधा निशाना: चांदना ने अपने भाषण के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नफरत की राजनीति की जा रही है. जात से जात और समाज से समाज को लड़ाया जा रहा है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से नफरत को खत्म करना होगा. भाई से भाई को जोड़ने का बीड़ा उठाना पड़ेगा. चांदना ने कॉलेज प्रांगण में 1 करोड़ रुपए मेजर ध्यानचंद योजना से स्टेडियम निर्माण कराने की घोषणा भी की है.

क्यों बौखलाए मंत्री अशोक चांदना...

धौलपुर. राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण तथा महाविद्यालय के मुख्य द्वार व कंप्यूटर प्रयोगशाला का शिलान्यास करने पहुंचे जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना विधानसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व के सवाल पर बौखला (Chandna fumes at question of Congress leadership) गए. उन्होंने इस सवाल पर मीडिया को आड़े हाथों लिया. चांदना की स्पीच के दौरान सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

चांदना ने धौलपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम निर्माण के लिए पहला बजट निकल गया था. लेकिन आगामी बजट में स्टेडियम की घोषणा की जाएगी. जब चांदना से आगामी चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो वे बौखला गए. उन्होंने मीडिया को नसीहत दी कि आपको इससे क्या लेना-देना. यह कांग्रेस का मैटर है. यह कांग्रेस का काम है. कांग्रेस करती रहेगी. मंत्री चांदना ने कहा कि उनसे छात्र एवं विकास के सवाल किए जाएं. आम जनता के क्या फायदे हो सकते हैं और सरकार की क्या स्कीम है. इस बारे में सवाल पूछे जाएं. मंत्री चांदना बौखलाहट भरे अंदाज में बोले कि उनको बुनियादी समस्याओं के बारे में बताएं.

पढ़ें: पुष्कर में गुर्जर सभा: पायलट समर्थकों ने चांदना और शकुंतला रावत को दिखाए जूते

छात्रों ने लगाए सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे: चांदना कार्यक्रम के दौरान मंच से उद्बोधन दे रहे थे. इस दौरान कुछ युवा छात्र सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. हालांकि युवाओं की सचिन को लेकर नारेबाजी थोड़ी देर में ही बंद हो गई. हालां​कि जब चांदना कार्यक्रम को समाप्त कर जाने लगे, तब भी कुछ युवाओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इस नारेबाजी को इग्नोर करते हुए चांदना ने अपना भाषण जारी रखा.

पढ़ें: गहलोत के गुर्जर मंत्री ने पायलट को धमकाया, कहा- मैं लड़ने पर आया तो एक ही बचेगा

उद्बोधन में भाजपा पर साधा निशाना: चांदना ने अपने भाषण के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नफरत की राजनीति की जा रही है. जात से जात और समाज से समाज को लड़ाया जा रहा है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से नफरत को खत्म करना होगा. भाई से भाई को जोड़ने का बीड़ा उठाना पड़ेगा. चांदना ने कॉलेज प्रांगण में 1 करोड़ रुपए मेजर ध्यानचंद योजना से स्टेडियम निर्माण कराने की घोषणा भी की है.

Last Updated : Jan 10, 2023, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.