राजाखेड़ा (धौलपुर). रेता माफियाओं का दुस्साहस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बेलगाम होते जा रहे रेता माफियाओं में अब पुलिस का भी डर खत्म होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला धौलपुर में राजाखेड़ा उपखण्ड के दिहोली थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां प्रतिबंधित चंबल रेता की निकासी की रोकथाम के लिए जेसीबी मशीन द्वारा रास्तों को खुदवाने गए पुलिस दल पर 10 से अधिक व्यक्तियों ने अचानक हमला कर दिया.
घटना में जेसीबी चालक परिचालक के साथ दो पुलिसकर्मियों को चोट लगना बताया जा रहा है. वहीं आरोपियों ने जेसीबी मशीन के शीशे तोड़ उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले को लेकर दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया, गुरुवार को थाना क्षेत्र के जैतपुर घाट पर प्रतिबंधित चंबल रेता की निकासी की रोकथाम के लिए हरवीर सिंह हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम गठन कर प्राइवेट जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध चंबल रेता निकासी के रास्तों में गड्ढे खुदवाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में जयपुर पुलिस पर हमला करने वालों की अब नहीं होगी खैर
इसी दौरान करीब दर्जन भर से अधिक लोगों ने अचानक पुलिस टीम के साथ जेसीबी मशीन पर हमला कर दिया. घटना में दो पुलिसकर्मियों के साथ जेसीबी चालक-परिचालक के चोट लगी है. वहीं आरोपियों ने जेसीबी मशीन के शीशे तोड़ उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दिहोली थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.