धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. यहां एनएच 11B पर मंगलवार को एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर कसौटी खेड़ा गांव के पास पलट गया. हादसे को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी 17 घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन आधा दर्जन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, करीब दो दर्जन सवारियों से भरा मिनी ट्रक जयपुर से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ था. बताया जा रहा है सभी लोग जयपुर शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लेकिन लौटते वक्त एनएच 11B पर कसौटी खेड़ा गांव के पास मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे को देखते हुए राहत और बचाव के लिए स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने ट्रक के अंदर फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला.
पढ़ें: Road Accident in Chittorgarh: कार और बाइक की भिड़ंत में दो भाइयों की मौत
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ मनीष शर्मा ने सभी घायलों को एंबुलेंस और प्राइवेट साधनों की मदद से बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, आधा दर्जन घायलों हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुआ. घायल लोग शादी समारोह में शामिल होकर जयपुर से वापस ग्वालियर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.