धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने शनिवार को राज्य सरकार की बजट घोषणाओं का जमकर बखान किया. इस दौरान उन्होंने यह कहकर बीजेपी पर तंज कसा कि बीजेपी में सीएम पोस्ट के कई उम्मीदवार हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर उन्होंने दावा किया है, आचार संहिता से पूर्व बजट की घोषणाएं सभी पूरी कर दी जाएंगी. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा प्रदेश की बीजेपी में अनगिनत मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं. बीजेपी की राजस्थान इकाई अनगिनत गुटों में बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि आम जनता से बीजेपी के लोगों को कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ जन्मदिन आदि के कार्यक्रम सेलिब्रेट करते हैं.
उन्होंने कहा बीजेपी के नेता बोलते हैं कि उनमें निर्णय लेने की क्षमता है. लेकिन 10 दिन बाद भी नेता प्रतिपक्ष नहीं बना सके हैं. पेपर लीक मामले पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में 16 बार पेपर लीक हुए थे. उसके बावजूद बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी के शासन में फर्जीवाड़े से नौकरियां दी गई थीं. उन्होंने कांग्रेस सरकार का बखान करते हुए कहा कि अप्रैल में 50000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
पढ़ें: भाजपा ने मुख्यमंत्री को दिलाई बजट घोषणा की याद, जानें वजह
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जन आक्रोश रैली निकाली थी. लेकिन जन आक्रोश रैली पूरी तरह से विफल रही. कांग्रेस ने उसको फ्लॉप रैली माना है. उन्होंने कहा जो पार्टी सत्ता में रहती है. उसके खिलाफ करीब 3 साल में एंटी इनकंबेंसी खड़ी हो जाती है. लेकिन कांग्रेस के खिलाफ किसी भी प्रकार की सूबे में बगावत नहीं है. उन्होंने कहा इसका नतीजा है कि उपचुनाव में लगातार कांग्रेस पार्टी जीत रही है. इसके अलावा पंचायती चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को फतह मिली है.
भाजपा के पास राजस्थान में नहीं चुनावी मुद्दा: उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश में वर्तमान में भाजपा के पास कोई भी बुनियादी मुद्दा नहीं है. भाजपा पार्टी बेरोजगार बनकर रह गई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान का रिवाज बदलेगा और कांग्रेस पार्टी दोबारा बहुमत के साथ वापसी करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा के शासन का तुलनात्मक अध्ययन करें तो बहुत अंतर देखने को मिलता है. शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, युवाओं को रोजगार, पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा आदि में कांग्रेस की कार्यशैली सराहनीय रही है.