धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए. आवश्यकता पड़ने पर वार्ड समितियों के माध्यम से वॉलेंटियर्स का सहयोग लेने की बात भी कही.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उन्होंने दवाइयों के वितरण सहित आगामी दिनीं में दवाइयों की आपूर्ति के संबंध में निर्देश दिए. डोर टू डोर डिलेवरी के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने दवाई वितरण करने वाली टीम के संबंध में जानकारी ली और उचित कार्यवाही के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये. घर-घर में कोविड पॉजीटिव केसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी होने पर चिंता व्यक्त कर वार्डवार समितियों के माध्यम से जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए.
उन्होंने एरिया वाइज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी वाइज एवं कोर ग्रुप कमेटियों, वार्ड समितियों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये. उन्होंने ब्लॉक वाइज दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि आवश्यकता अनुसार व्यवस्था सुढृढ़ की जा सके.
विवाह समारोहों के लिए दिशा निर्देश
कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार की ओर से अतिरिक्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों में विवाह समारोह के लिए कार्यक्रम को अनुमत किया गया है. जिसमें विवाह समारोह केवल एक ही कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा सकता है.
जिसमें केवल 50 व्यक्तियों के साथ अधिकतम 3 घण्टे तक का कार्यक्रम अनुमत होगा. कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु गठित निगरानी दल तथा शहरी और ग्रामीण कोर ग्रुप के प्रभारी अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वे धौलपुर जिले में होने वाले विवाह समारोहों में उपरोक्त निर्देशों एवं कोविड अनुकूल व्यवहार की पालना सुनिश्चित कराएं.