धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में ताजिया और गणेश महोत्सवों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई. वृत्ताधिकारी श्योराज मल सिंह मीणा ने थानाधिकारी और सीएलजी सदस्यों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की.
पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में ताऊ को 3 साल की सजा, 70 हजार का जुर्माना
वहीं वृत्ताधिकारी श्योराज मल सिंह मीणा ने चौकियों के ताजिया जुलूस प्रभारी और गणेश महोत्सव आयोजित करने वाली कमेटियों को शांति से दोनों त्यौहार मनाने के निर्देश दिए. इस दौरान वृत्ताधिकारी ने सीएलजी कमेटी के सदस्यों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया. विषम परिस्थितियों में एसएचओ अमित शर्मा को तत्काल सूचित करने की सलाह दी.
वहीं दूसरी ओर बसेड़ी पुलिस थाना में सीओ सरमथुरा भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें थाना प्रभारी गंगासहाय मीणा की मौजूदगी में मोहर्रम को लेकर चर्चा हुई. चर्चा में सभी लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया गया. सीओ सरमथुरा शर्मा ने बैठक में मौजूद लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी भी दी.
इस मौके पर बाड़ी सीएलजी सदस्यों में विद्याप्रकाश हलवाई, इसरार खां टेलर, राजू वर्मा, अनिल गोयल, रशीद खां मास्टर, सुरेंद्र सिंह परमार मौजूद रहे. वहीं बसेड़ी सीएलजी सदस्यों में सुरेश गोयल, राम खिलाड़ी शर्मा, कैलाश गोयल, अग्रवाल समाज पूर्व अध्यक्ष कैलाशचंद अग्रवाल, श्यामवीर तुरसीपुरा, एडवोकेट बनवारी शर्मा, भैरो सिंह, सुरेन्द्र सिंह खिडोरा, रविंद्र सिंह पूठपुरा के साथ दर्जनों की संख्या में सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे.