ETV Bharat / state

चार आशियाने जलकर खाक, बच्चा झुलसा, चार मवेशियों की जलकर मौत

धौलपुर के कुर्रेदा गांव में आग लगने से एक बच्चा झुलस गया. ग्रामीणों का आरोप है कि दमकलकर्मी समय पर नहीं पहुंचे और आग की लपटों से पीड़तों का सबकुछ जलकर राख हो गया.

समय पर नहीं मिली मदद
author img

By

Published : May 15, 2019, 8:24 PM IST

धौलपुर. हाई वोल्टेज बिजली की लाइन ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर हादसे का कारण बनती है. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुर्रेदा में हुआ. जानकारी के अनुसार यहां की जाटव बस्ती में हाई वोल्टेज लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया. फॉल्ट होने से आग की चिंगारी नजदीक स्थित सोभाराम के छप्परपोश मकान पर गिर गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की तेज लपटों ने पड़ोसी बंटू जाटव, रामबरन जाटव एवं संजय जाटव के आशियाने को भी आगोश में ले लिया.

आग ने उजाड़ दिए आशियाने

सबकुछ जलकर खाक

हादसे में सोभराम जाटव और उसका 12 बर्षीय पोता झुलस गया. जबकि चार भैंस जिंदा जल गई. इस हादसे में करीब 80 क्विंटल गेंहू 50 क्विंटल सरसों का भी नुकसान हो गया है.आग हादसे की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन को दी. लेकिन अग्निशमन कर्मियों के समय पर नहीं पहुंचने से भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी स्तर पर आग हादसे पर काबू पाया. उधर हादसे की सूचना पाकर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस और उपखण्ड प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों के नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है.

धौलपुर. हाई वोल्टेज बिजली की लाइन ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर हादसे का कारण बनती है. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुर्रेदा में हुआ. जानकारी के अनुसार यहां की जाटव बस्ती में हाई वोल्टेज लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया. फॉल्ट होने से आग की चिंगारी नजदीक स्थित सोभाराम के छप्परपोश मकान पर गिर गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की तेज लपटों ने पड़ोसी बंटू जाटव, रामबरन जाटव एवं संजय जाटव के आशियाने को भी आगोश में ले लिया.

आग ने उजाड़ दिए आशियाने

सबकुछ जलकर खाक

हादसे में सोभराम जाटव और उसका 12 बर्षीय पोता झुलस गया. जबकि चार भैंस जिंदा जल गई. इस हादसे में करीब 80 क्विंटल गेंहू 50 क्विंटल सरसों का भी नुकसान हो गया है.आग हादसे की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन को दी. लेकिन अग्निशमन कर्मियों के समय पर नहीं पहुंचने से भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी स्तर पर आग हादसे पर काबू पाया. उधर हादसे की सूचना पाकर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस और उपखण्ड प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों के नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है.

Intro:धौलपुर में हाई वोल्टेज लाइन की चिंगारी से भीषण आग हादसा,दो जने झुलसे,चार भैंस जिंदा जला आशियाने भी जलकर ख़ाक। 


धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव कुर्रेदा में हाई वोल्टेज विधुत लाइन से निकली चिंगारी ने चार घरों को जलकर राख कर दिया। आग हादसे में एक व्यक्ति एवं एक बच्चा झुलसने के साथ चार भैंस जिन्दा जलकर मर गई। चार परिवारों का आनाज कपडे बर्तन सहित पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। चार हादसे में पीड़ित चारो परिवार खुले आसमान के निचे आ गए है। घर में एक दाना भी खाने को नहीं बचा है। 





Body:जानकारी के मुताबिक़ कंचनपुर थाना इलाके के गांव कुर्रेदा में बुधवार को जाटव बस्ती में हाई वोल्टेज लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने से आग की चिंगारी सोभाराम के छप्परपोश मकान पर गिर गई। तेज धुप और हवा का रुख तीव्र होने पर आग ने पलक झपकते ही बिकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटों ने पडोसी बंटू जाटव,रामबरन जाटव एवं संजय जाटव के आशियाने को भी आगोश में ले लिया। जिससे आग की लम्बी लम्बी चिंगारियां निकलने लगी। आग हादसे को देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने चारों परिवारों के महिला पुरुष एवं बच्चों को सुरक्षित निकाला। लेकिन आग में सोभराम जाटव और उसका 12 बर्षीय पोता झुलसने के साथ चार भैंस जिन्दा जलकर भस्म हो गई। भीषण अग्निकांड में चारों के करीब 80 क्विंटल गेंहू 50 क्विंटल सरसों के साथ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग हादसे की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन को दी। लेकिन समय पर नहीं पहुंचने से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी स्तर पर आग हादसे पर काबू पाया। 




Conclusion:
उधर हादसे की सूचना पाकर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस और उपखण्ड प्रशासन के कर्मचारी मोके पर पहुंच गए है। राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों के नुक्सान का सर्वे शुरू कर दिया है। 
Byte - विशंभर परमार,सरपंच ग्राम पंचायत कुर्रेदा
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.