ETV Bharat / state

धौलपुर: मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर बांटे गए मास्क - corona case in dholpur

धौलपुर में जिला कलेक्टर और एसपी ने दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना से जागरूक किया. चिकित्सा विभाग ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की. जिला कलेक्टर ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया. कलेक्टर ने मजदूरों को मास्क वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कहा.

corona virus,  corona positive,  corona case in dholpur,  Distributed masks to laborers
मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर बांटे गए मास्क
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:00 PM IST

धौलपुर. कलेक्टर राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक ने दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना से जागरूक किया. शनिवार को कलेक्टर और एसपी ने आरएसी चौराहे पर मजदूरों को मास्क वितरित किए. वहीं चिकित्सा विभाग ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की. जिला कलेक्टर ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया.

जिला कलेक्टर ने मजदूरों को काम करने के दौरान 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी और निरंतर अंतराल पर हाथ धोने और मास्क लगाने को कहा. साथ ही हाथ धोए बिना मुंह को छूने से कोरोना हो सकता है इस बारे में भी मजदूरों को बताया.

पढ़ें: उदयपुर में शनिवार को एक साथ 33 कोरोना केस, 10 कोरोना वॉरियर्स भी चपेट में

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है. लेकिन बिना आम भागीदारी के ये संभव नहीं है. इसी सिलसिले में मजदूरों को कोरोना से कैसे बचा जाए, काम के दौरान किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है, इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाली सागरपाड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस, चिकित्सा दल और निगरानी दल को बॉर्डर पर सघन जांच के निर्देश दिए. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों, मेडिकल टीम से की आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए.

मुरैना और ग्वालियर से प्रतिदिन कई लोग नौकरी करने धौलपुर आते हैं वहीं कई लोग धौलपुर से भी मध्यप्रदेश काम की तलाश में जाते हैं. जिसके लिए कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हे दूसरे राज्यों में आने-जाने दिया जाए. धौलपुर में कोरोना के 817 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

धौलपुर. कलेक्टर राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक ने दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना से जागरूक किया. शनिवार को कलेक्टर और एसपी ने आरएसी चौराहे पर मजदूरों को मास्क वितरित किए. वहीं चिकित्सा विभाग ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की. जिला कलेक्टर ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया.

जिला कलेक्टर ने मजदूरों को काम करने के दौरान 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी और निरंतर अंतराल पर हाथ धोने और मास्क लगाने को कहा. साथ ही हाथ धोए बिना मुंह को छूने से कोरोना हो सकता है इस बारे में भी मजदूरों को बताया.

पढ़ें: उदयपुर में शनिवार को एक साथ 33 कोरोना केस, 10 कोरोना वॉरियर्स भी चपेट में

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है. लेकिन बिना आम भागीदारी के ये संभव नहीं है. इसी सिलसिले में मजदूरों को कोरोना से कैसे बचा जाए, काम के दौरान किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है, इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश की सीमा से लगने वाली सागरपाड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस, चिकित्सा दल और निगरानी दल को बॉर्डर पर सघन जांच के निर्देश दिए. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों, मेडिकल टीम से की आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए.

मुरैना और ग्वालियर से प्रतिदिन कई लोग नौकरी करने धौलपुर आते हैं वहीं कई लोग धौलपुर से भी मध्यप्रदेश काम की तलाश में जाते हैं. जिसके लिए कलेक्टर ने कहा कि मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हे दूसरे राज्यों में आने-जाने दिया जाए. धौलपुर में कोरोना के 817 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.