ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, दहेज हत्या का मामला दर्ज - ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में एक 25 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है.

married woman suspicious death in Dholpur, dowry case filed against in laws
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, दहेज हत्या का मामला दर्ज
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 5:44 PM IST

25 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के बड़ाबाग की रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की आंखों, गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं.पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी. मौके पर ससुराली जन नहीं मिले.

सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर विवाहिता को मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पंचायतनामा की कार्रवाई कर मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के 82 वर्षीय बाबा जीवाराम पुत्र कलुआ कुशवाह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसने अपनी पौत्री 25 वर्षीय मनीषा का विवाह हिन्दू रीती-रिवाज से संजय पुत्र रामेश्वर कुशवाह के साथ 28 अप्रैल, 2017 को किया था.

पढ़ें: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

तहरीर में बताया कि विवाह में हैसियत से भी अधिक जेवर, नगदी, मोटरसाइकिल और अन्य सामान दिया था. लेकिन मनीषा का पति संजय, देवर वीरू, ससुर रामेश्वर और सास सहित अन्य परिजन दहेज से संतुष्ट नही थे. रिपोर्ट में बताया है कि ससुराली जन और दहेज की मांग कर मनीषा को प्रताड़ित करने लगे और 2 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं कर सके. पीहर पक्ष ने ससुराली जनों को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद ससुराली जन मनीषा की मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे.

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लगे हत्या के आरोप, लाश छोड़ फरार हुए ससुराली जन

रिपोर्ट में बताया है कि 8 अगस्त को शाम चार बजे फोन से सूचना मिली कि मनीषा की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पीहर पक्ष के लोग बड़ाबाग पहुंचे, तो मनीषा की लाश कमरे के बाहर पड़ी मिली और ससुराली जन घर से भाग गए. मृतका मनीषा की आंखों, गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले. पुलिस ने बुधवार को मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका मनीषा के तीन बच्चे हैं.

25 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के बड़ाबाग की रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की आंखों, गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं.पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी. मौके पर ससुराली जन नहीं मिले.

सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर विवाहिता को मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पंचायतनामा की कार्रवाई कर मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के 82 वर्षीय बाबा जीवाराम पुत्र कलुआ कुशवाह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसने अपनी पौत्री 25 वर्षीय मनीषा का विवाह हिन्दू रीती-रिवाज से संजय पुत्र रामेश्वर कुशवाह के साथ 28 अप्रैल, 2017 को किया था.

पढ़ें: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

तहरीर में बताया कि विवाह में हैसियत से भी अधिक जेवर, नगदी, मोटरसाइकिल और अन्य सामान दिया था. लेकिन मनीषा का पति संजय, देवर वीरू, ससुर रामेश्वर और सास सहित अन्य परिजन दहेज से संतुष्ट नही थे. रिपोर्ट में बताया है कि ससुराली जन और दहेज की मांग कर मनीषा को प्रताड़ित करने लगे और 2 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं कर सके. पीहर पक्ष ने ससुराली जनों को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद ससुराली जन मनीषा की मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे.

पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लगे हत्या के आरोप, लाश छोड़ फरार हुए ससुराली जन

रिपोर्ट में बताया है कि 8 अगस्त को शाम चार बजे फोन से सूचना मिली कि मनीषा की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पीहर पक्ष के लोग बड़ाबाग पहुंचे, तो मनीषा की लाश कमरे के बाहर पड़ी मिली और ससुराली जन घर से भाग गए. मृतका मनीषा की आंखों, गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले. पुलिस ने बुधवार को मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका मनीषा के तीन बच्चे हैं.

Last Updated : Aug 9, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.