धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के हांसई गांव के जंगलों में करीब 30 वर्षीय विवाहिता के साथ परिचित द्वारा पति को शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया (Married woman raped in Dholpur) है. दुष्कर्म पीड़िता ने स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को मुकदमा में नामजद कर तलाश शुरू कर दी है.
कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष दी गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 23 मई, 2022 को उनका परिचित उसे एवं उसके पति को बाइक पर बिठाकर बाड़ी शहर के लिए ले जा रहा था. लेकिन आरोपी उन्हें गांव के जंगलों में ले गया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने पहले पति को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया. इसके बाद कट्टे की नोक पर विवाहिता के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. प्रकरण की जांच कर रहे थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी ने विवाहिता से बलात्कार कर बाइक पर बिठाकर फिर उसके गांव छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विवाहिता के बयान लेकर मेडिकल कराया जाएगा. मामले की गहनता से जांच कर दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
पढ़ें: नशीला पेय पिलाकर विवाहिता को किया बेहोश, दुष्कर्म के बाद बनाया अश्लील वीडियो...फिर किया Blackmail