धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के संतनगर रोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी में एक 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Married woman death in Dholpur) गई. मृतका के पति ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया कि पत्नी के मानसिक रूप से बीमार थी. गलत दवा खाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पीहर और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया.
बाड़ी कोतवाली थाने के एएसआई कम्पोटर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में संतनगर रोड़ कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली 27 वर्षीय खुशबू पत्नी लखमीचंद की सोमवार को सुबह तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पीहर और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में मृतका के पति द्वारा दी गई तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि मृतका के पति लखमीचन्द ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी पत्नी खुशबू को सात वर्ष से मानसिक रूप से बीमार बताया और कोई गलत दवा खाने से तबियत बिगड़ने से मौत हो जाने की बात कही है. मृतका का पति बसेड़ी के हिंगोटा राजकीय मॉडल विद्यालय में व्याख्याता के पद पर तैनात है.