धौलपुर. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में ससुराल पक्ष पर यातना का आरोप लगाते हुए 20 साल की एक विवाहिता न्याय के लिए शुक्रवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गई. विवाहिता को टावर पर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी गई. सीओ महेंद्र सिंह मीणा और प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और विवाहिता से समझाइश करने की कोशिश कर रहे हैं.
सीओ महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि विवाहिता विगत लंबे समय से अपने मायके नकसोंदा गांव में रह रही है. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों की यातना से परेशान होकर शुक्रवार को पड़ोसी गांव उमरेह में लगे टावर पर विवाहिता चढ़ गई. विवाहिता को मोबाइल पर चढ़ता हुआ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना विवाहिता के परिजन और पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से विवाहिता को मोबाइल टावर से उतारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं पाई है. प्रशासन की ओर से मोबाइल टावर के नीचे सुरक्षा के प्रबंध भी किए जा रहे हैं.
कई बार थाने में लगा चुकी गुहार : विवाहिता ने आरोप लगाया है कि कोलारी थाना क्षेत्र के गांव बदरिका में उसका ससुराल है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसको परेशान कर रहे हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. आरोपों में महिला ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन के समक्ष कई मर्तबा न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पाया है.