धौलपुर. शादी के बाद जब ससुराल वालों ने पत्नी को विदा करने से मना किया, तो पति ने फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर (Married man committed suicide in Dholpur) ली. घटना सैपऊ थाना क्षेत्र के झीलरा गांव की है.
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवक कुलदीप पुत्र पप्पू जाटव की करीब 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी को विदा नहीं किया गया. इसके चलते वह अपने पीहर में ही रह रही थी. कुलदीप अपनी पत्नी को विदा कराकर घर लाना चाहता था. इसी बात को लेकर जब उसने फोन कर ससुराल वालों से पत्नी को विदा करने को कहा, तो विवाद हो गया. इसके बाद कुलदीप ने आवेश में आकर फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली. बेटे की मौत से पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: डूंगरपुर: पत्नी के पीहर जाने से आहत पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या