धौलपुर: कंचनपुर थाना (Kanchanpur) इलाके स्थित पार्वती नदी (Parvati River) के जंगलों में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया. युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को युवक का अपहरण किया गया था. उसे आगरा जिले के जगनेर कस्बे से उठाया गया था.
आगरा से किडनैपिंग की मिली थी शिकायत
पुलिस के मुताबिक जख्मी शख्स को आगरा (Agra) के जगनेर से शुक्रवार को अगवा किया गया था. घायल का नाम उमेश चंद्र (42 साल) बताया जा रहा है.अपरहण कर्ता (Kidnappers) व्यक्ति को धौलपुर (Dholpur) के कंचनपुर थाना इलाके के पार्वती नदी के जंगलों में ले आए थे. व्यक्ति के साथ मारपीट कर पेट में गोली मारी है.
आरोपी व्यक्ति को मरा समझकर फरार हो गए. उन्होंने बताया घटना की सूचना धौलपुर पुलिस ने उपलब्ध कराई थी. धौलपुर पुलिस ने घायल अवस्था में व्यक्ति को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. उन्होंने बताया घायल के पर्चा बयान लिए हैं. पेट में गोली फसी होने के कारण हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर किया है.
अपहरण के शक की सुई पड़ोसी पर
आगरा पुलिस के मुताबिक पीड़ित उमेश चंद्र एवं उसके पड़ोसी में जमीनी विवाद चला रहा था. जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़े हुए थे. पुलिस ने बताया जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पीड़ित को धौलपुर जिले के पार्वती नदी के जंगलों में ले गए. जहां बेरहमी से मारपीट कर पेट में गोली मार दी. पीड़ित को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए.