धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ ट्रेन की जनरल बोगी में संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिली है. घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ट्रेन की बोगी से शव बरामद कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की जेब से अमृतसर से अंबाला का टिकट बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश का निवासी था युवक : रेलवे पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह ने बताया कि धौलपुर जंक्शन पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ ट्रेन की जनरल बोगी में करीब 35 साल के युवक की लाश मिली है. बोगी के अंदर लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी देख सवारियों ने मामले की सूचना रेलवे पुलिस कंट्रोल को दी. स्टेशन पर ट्रेन को रोककर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त नवीन कुमार जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. उसकी जेब से जनरल बोगी का अमृतसर से अंबाला का टिकट बरामद हुआ है. शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, सुसाइड और हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
अनहोनी या नेचुरल मौत, पुलिस उलझी : नवीन कुमार की लाश छत्तीसगढ़ ट्रेन की जनरल बोगी में मिलने पर आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर पुलिस फिलहाल उलझ गई है. युवक के साथ अनहोनी हुई है या नेचुरल डेथ है, इसको लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हो सकेगा.