ETV Bharat / state

धौलपुर: मातम में बदली खुशी, मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... 3 की मौत, 12 घायल - Trauma Center

धौलपुर (Dholpur) के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b पर कैला देवी (Kaila Devi) माता धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी से अल सुबह मालवाहक वाहन (Goods Carrier) से आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक दर्जन सवारियां घायल हो गई.

major road accident in dholpur
घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में कराया गया भर्ती
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 8:53 AM IST

धौलपुर: दो परिवार मुंडन कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे जब ये दर्दनाक हादसा हुआ. अल सुबह हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों को खबर लगते ही वे मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने दुर्घटना (Dholpur Road Accident) की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस (Police) को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती कराया. घायलों में आधा दर्जन सवारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- जोधपुर पुलिस ने MP के तस्करों से बरामद की अफीम की बड़ी खेप, 19 लाख की राशि जब्त

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के आगरा से कैला देवी गई थी. श्रद्धालु कैला देवी दर्शन कर वापस लौट रहे थे. लौटते वक्त एनएच 11बी खनपुरा गांव के पास सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियों की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त तो हो गई. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से फंसी हुई सवारियों को गाड़ी के अंदर से निकला. दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई. घायलों में महिला, पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं.

धौलपुर में सड़क हादसा

दो परिवार संयुक्त बच्चों का मुंडन कराने गए थे

आगरा के रुनकता निवासी प्रभु सिंह एवं भगवान सिंह दोनों पड़ोसी अपने-अपने बच्चों का मुंडन कराने एक ही गाड़ी से कैला देवी गए हुए थे. परिजनों ने बताया सोमवार शाम को कैला देवी पहुंच गए थे. दर्शन करने के बाद रात्रि को वापसी हुई थी. लेकिन एनएच 11b (NH 11B) खनपुरा गांव के नजदीक मालवाहक वाहन से सामने से टक्कर हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम

मुंडन की खुशियों को मातम में बदलते समय नहीं लगा और अपने अपनों का इंतजार कर रहे परिजनों को जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचना पड़ा. उधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गए हैं. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे.

धौलपुर: दो परिवार मुंडन कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे जब ये दर्दनाक हादसा हुआ. अल सुबह हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों को खबर लगते ही वे मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने दुर्घटना (Dholpur Road Accident) की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस (Police) को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती कराया. घायलों में आधा दर्जन सवारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- जोधपुर पुलिस ने MP के तस्करों से बरामद की अफीम की बड़ी खेप, 19 लाख की राशि जब्त

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश के आगरा से कैला देवी गई थी. श्रद्धालु कैला देवी दर्शन कर वापस लौट रहे थे. लौटते वक्त एनएच 11बी खनपुरा गांव के पास सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियों की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त तो हो गई. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से फंसी हुई सवारियों को गाड़ी के अंदर से निकला. दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई. घायलों में महिला, पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं.

धौलपुर में सड़क हादसा

दो परिवार संयुक्त बच्चों का मुंडन कराने गए थे

आगरा के रुनकता निवासी प्रभु सिंह एवं भगवान सिंह दोनों पड़ोसी अपने-अपने बच्चों का मुंडन कराने एक ही गाड़ी से कैला देवी गए हुए थे. परिजनों ने बताया सोमवार शाम को कैला देवी पहुंच गए थे. दर्शन करने के बाद रात्रि को वापसी हुई थी. लेकिन एनएच 11b (NH 11B) खनपुरा गांव के नजदीक मालवाहक वाहन से सामने से टक्कर हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम

मुंडन की खुशियों को मातम में बदलते समय नहीं लगा और अपने अपनों का इंतजार कर रहे परिजनों को जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचना पड़ा. उधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गए हैं. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.