धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके की ग्राम पंचायत दोनारी के गांव थाना का नगला में 28 मई की रात को घर में सो रही विवाहिता को कुछ लोग उठाकर ले गए थे. विवाहिता की उन लोगों ने गला दबाकर निर्मम हत्या की थी, जिसका शव घर के पीछे मिला था. विवाहिता अपने पीहर दो दिन पहले ही आई हुई थी. मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात को जांच करते हुए मुख्य आरोपी राजवीर पुत्र केदार कुशवाह निवासी थाना का नगला को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 साल की विवाहिता पिंकी पत्नी योगेश अपने पीहर गांव थाना का नगला आई हुई थी. विवाहिता का पति धौलपुर किसी रिश्तेदारी में चला गया था. विवाहिता अपने पिता के घर के आंगन में सो रही थी. 27 मई 2020 की रात को गांव का ही व्यक्ति राजवीर पुत्र केदार अपने अन्य साथियों के साथ पहुंच गया. जो विवाहिता को घर से उठाकर ले गए थे. उन लोगों ने विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी. 28 मई 2020 को विवाहिता का शव घर के पिछवाड़े दिखाई दिया तो परिजनों के होश उड़ गए.
यह भी पढ़ेंः जालोरः रानीवाड़ा में वृद्धा की मौत का मामला, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
वारदात की सूचना से मृतका के पीहर पक्ष ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया था. मामले में मृतका के भाई सतीश ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि हत्या के अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.