धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए थाना इलाके की 14 साल की दलित नाबालिग बालिका का अपहरण कर एवं सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया (Main accused of minor dalit girl gangrape arrested) है. आरोपी अतिराज का पुरा गांव में रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था.
प्रकरण की जांच कर रहे सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि गत 8 अगस्त को थाना इलाके की 14 साल की नाबालिग दलित बालिका को चार युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि दलित बालिका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.
पढ़ें: Gang Rape in Kota: नाबालिग से गैंगरेप मामले में SIT ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले में अनुसन्धान शुरू किया. नाबालिग बालिका का रेप संबंधी मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए गए. दुष्कर्म के चारों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. सीओ ने बताया कि दुष्कर्म की घटना का मुख्य आरोपी 21 वर्षीय लव कुश पुत्र रामबरन गुर्जर थाना इलाके के गांव अतिराज का पुरा में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था. पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली और पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी लव कुश को दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.