धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को पंचायत चुनाव की सैपऊ और बाड़ी पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ निकाली गई. लॉटरी प्रकिया के दौरान सभागर में जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
हालांकि सैपऊ और बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत, सरपंच पद और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी पूर्व में निकाली जा चुकी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा परिसीमन पर स्टे देने के बाद निर्वाचन विभाग ने पुनः लॉटरी प्रकिया को अंजाम दिया है. जिसमे मंगलवार को कई ग्राम पंचायतों में फेर बदल होने पर कई प्रत्याशियों के होश उड़ गए, तो कई प्रत्याशी के आरक्षण के अनुकूल लॉटरी निकलने पर चेहरे पर खुशी देखी गई.
पढ़ेंः पूर्व विधायक राजावत की बढ़ी मुश्किलें, सम्मन जारी होने पर कहा- CAA के समर्थन से डरी पुलिस
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सैपऊ और बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरपंच पद और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दुबारा निकाली गई है. जिसमे सैपऊ पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. वहीं 27 पंचायत समिति सदस्य की आरक्षण लॉटरी को निकाला गया.
बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायत के सरपंच पद और 25 पंचायत समिति सदस्य की लॉटरी निकालकर आरक्षण निर्धारित किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ ग्राम पंचायतों के नव सृजन और नव गठित होने के बाद परिवर्तन करने थे.
पढ़ेंः जयपुर: वकीलों का आंदोलन 47वें दिन भी जारी, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
ऐसे में आदेश के बाद निर्वाचन विभाग ने लॉटरी को पुनः निकाला है. जिससे आरक्षण की पारदर्शिता स्पष्ट हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी. उसी के मुताबिक चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे.
गौरतलब है सैपऊ पंचायत समिति में चुनाव 17 जनवरी 2020 को होना था. जिसे लेकर निर्वाचन विभाग ने 8 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रत्याशियों के नॉमिनेशन कराकर 9 जनवरी को चुनाव चिन्ह भी आवंटन कर दिए है. लेकिन 9 जनवरी को ही देर शाम सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव के परिसीमन को देखते हुए स्टे लगा दिया. जिससे चुनाव आयोग की तैयारियां धरी की धरी रह गई.
पढ़ेंः जयपुर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
वहीं सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दिल के अरमा आंसुओं में बह गए. आखिर सुप्रीम कोर्ट ने परिसीमन मामले पर सरकार के पक्ष में फैसला सुनाकर सरकार को फिर से चुनाव कराने के आदेश दे दिए. जिसे लेकर निर्वाचन विभाग ने फिर से पंचायती राज चुनाव की कवायद शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव को लेकर बाड़ी और सैपऊ पंचायत समिति में फिर से गांव की सरकार चुनने के मतदाता और प्रत्याशियों में शियाशी गुफ्तगू शुरू हो गई है.